Power of SIP: इन 3 स्कीम्स में ₹10k मंथली निवेश से 5 साल में बना ₹14 लाख तक का फंड, चेक करें पोर्टफोलियो
Power of SIP: एसआईपी का लंबी अवधि में रिटर्न ट्रैक करें, तो कई ऐसी स्कीम्स है, जिनमें निवेशकों ने अच्छा-खासा फंड बना लिया है. यहां हमने SIP की टॉप परफॉर्मिंग 3 स्कीम्स ली है, जिनमें 10 हजार की मंथली एसआईपी 5 साल में 14 लाख तक बन गए.
(Representational Image)
(Representational Image)
Power of SIP: म्यूचुअल फंड में रिटेल निवेशक ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जनवरी 2023 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. SIP में लंबी अवधि के निवेश पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. इसकी खासियत यह है कि कई स्कीम्स में मिनिमम 100 रुपये से भी SIP शुरू कर सकते हैं. एसआईपी का लंबी अवधि में रिटर्न ट्रैक करें, तो कई ऐसी स्कीम्स है, जिनमें निवेशकों ने अच्छा-खासा फंड बना लिया है. यहां हमने SIP की टॉप परफॉर्मिंग 3 स्कीम्स ली है, जिनमें 10 हजार की मंथली एसआईपी 5 साल में 14 लाख तक बन गए.
टॉप स्कीम्स: 10 हजार मंथली SIP से 14 लाख तक का फंड
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल कैप फंड का बीते 5 साल में सालाना औसत रिटर्न 35.42 फीसदी रहा है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की तो, आज उसकी वैल्यू् बढ़कर 14.24 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉ न इंडिया स्माल कैप फंड का बीते 5 साल में सालाना औसत रिटर्न 26.36 फीसदी रहा है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की तो, आज उसकी वैल्यू बढ़कर 11.50 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
PGIM India Midcap Opportunities Fund
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युृनिटीज फंड का बीते 5 साल में सालाना औसत रिटर्न 25.91 फीसदी रहा है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की तो, आज उसकी वैल्यू बढ़कर 11.37 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
SIP अकाउंट 6.21 करोड़ हुए
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. स्माल कैप, मल्टी कैप, फ्लेक्सी कैप, लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में जबरदस्त निवेश देखने को मिला.
इसके अलावा, पिछले महीने SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर में SIP इनफ्लो 13,573.08 करोड़ रुपये था. SIP अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 6.21 करोड़ हो गई है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का इस साल जनवरी में कुल इनफ्लो 11,737 करोड़ रहा. वहीं, इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:43 PM IST