PGIM India AMC ने लॉन्च किया अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड, FY24 में ₹1000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
पीजीआईएम इंडिया AIF इस वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इसमें ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये जुटाने का ऑप्शन होगा.
PGIM India AMC
PGIM India AMC
एसेट मैनेजमेंट कंपनी पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (PGIM India Asset Management Private Limited) ने पीजीआईएम इंडिया के अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) लॉन्च किया है. यह सेबी-रजिस्टर्ड कैटेगरी III AIF है. यह ग्रोथ ऐट रीजनेबल प्राइस (GARP) रुख को अपनाएगा और प्राइस/अर्निंग टु ग्रोथ (PEG) मॉडल पर होगा. AIF फंड का ऑपरेशन अनिरुद्ध नाहा करेंगे. नाहा को अप्रैल 2023 से CIO - अल्टरनेट्स नियुक्त किया गया.
पीजीआईएम इंडिया AIF इस वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इसमें ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये जुटाने का ऑप्शन होगा. यानी, कुल 1,000 करोड़ रुपये कंपनी जुटा सकती है. PGIM इंडिया एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत मेनन ने कहा, इस AIF के लॉन्च के साथ हमने निवेशकों के और ज्यादा सेगमेंट खासकर हायर वेल्थ ग्रुप (फैमिली ऑफिस समेत ) में अपना पेशकश का विस्तार किया है.
जून 2023 तक भारत में एआईएफ सेक्टर का कुल इंडस्ट्री का साइज करीब 8,44,926 करोड़ रुपये है. इसी अवधि के दौरान उठाई गई कमिटमेंट्स के संदर्भ में कैटेगरी III एआईएफ का इंडस्ट्री एयूएम 85,057 करोड़ रुपये है. अनिरुद्ध नाहा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अलग-अलग सेक्टर में अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निवेश पोर्टफोलियो तैयार किया जाए, जो अर्थव्यवस्था की बदलती प्रकृति के चलते तेजी से बढ़ते प्रॉफिट पूल को कंट्रोल कर सके.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:25 AM IST