अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (Alternative Investment Fund) या AIF एक ऐसा फंड है जिसे भारत में बनाया गया है, जो निजी निवेश को साथ लेकर आगे बढ़ता है. AIF की ट्रेडिंग खुले बाजार में नहीं होती. AIF के जरिए स्टार्टअप हेज फंड, PIPE फंड में निवेश संभव है. AIF की निगरानी मार्केट रेगुलेटर SEBI करता है. AIF में छोटे निवेशक सोच-समझकर निवेश करें: विश्वजीत पराशर, म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट और रवि शर्मा, फिनकार्ट.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.