₹100 से इस नई MF स्कीम में शुरू करें निवेश, लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ; 22 जनवरी तक मौका
Mutual Fund NFO: निवेशक 22 जनवरी 2024 तक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इक्विटी सेगमेंट में यह एक ओपन-एंडेड बैलेंस्ड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह स्कीम मददगार हो सकती है.
NFO Alert
NFO Alert
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया मल्टी कैप फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड ऑफर (NFO) DSP मल्टीकैप फंड (DSP Multicap Fund) का सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी 2024 से खुल गया है. निवेशक 22 जनवरी 2024 तक बिड कर सकते हैं. इक्विटी सेगमेंट में यह एक ओपन-एंडेड बैलेंस्ड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP म्यूचुअल फंड के मुताबिक, DSP मल्टीकैप फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम को Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. स्कीम में एग्जिट लोड निल है. इसके फंड मैनेजर चिराग दगली हैं. मल्टीकैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में निवेश करता है, जिससे निवेश को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है और जोखिम घट जाते हैं. इसी वजह से यह रिस्क और रिवॉर्ड को बैलेंस करने वाला एक डायनेमिक ऑप्शन बन जाता है.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड का कहना है कि यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है,जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को सभी मार्केट कैप स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप के इक्विटी, इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश का मौका मिलेगा. हालांकि निवेशक यह जान लें कि स्कीम में निवेशक का मकसद हासिल हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:50 AM IST