Mutual Funds Investment: अग्रेसिव निवेशकों का कैसा हो पोर्टफोलियो? ब्रोकरेज ने चुने ये 9 फंड्स, जानें कैसे करें SIP
Mutual Funds Investment: अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं तो शेयरखान ने आपके लिए एक मॉडल पोर्टफोलियो तैयार किया है. इसके तहत 9 फोलियो का सलेक्शन किया गया है. जानिए किस तरह आपको अलग-अलग फंड्स में SIP करनी है.
Mutual Funds Investment: निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड्स तेजी से पॉप्युलर हो रहा है. रीटेल निवेशक SIP के जरिए बाजार में निवेश पर फोकस कर रहे हैं. भारतीय बाजार पर दुनियाभर के निवेशकों का भरोसा है. जानकारों का ऐसा मानना है कि अगले 5-10-15 सालों में यह अच्छा वेल्थ क्रिएट कर सकता है. अप्रैल महीने में निफ्टी में 4.1 फीसदी और सेंसेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड मे निवेश की शुरुआत नहीं की है और अपने लिए पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो शेयरखान ने अग्रेसिव निवेशकों के लिए मॉडल पोर्टफोलियो तैयार किया है.
किस तरह अलग-अलग फंड कैटिगरी में करना है निवेश
Mutual Funds Model Portfolio के तहत अग्रेसिव निवेशक 100 फीसदी इक्विटी में निवेश करते हैं. कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करने की सलाह है. हर छह महीने पर पोर्टफोलियो रिव्यू करें. 40 फीसदी लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स में, 30 फीसदी मिड एंड स्मॉलकैप और 30 फीसदी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश की सलाह है.
हाई रिस्क टेकर्स के लिए
ब्रोकरेज ने अलग-अलग कैटिगरी के लिए इन फंड्स को चुना है. बता दें कि अग्रेसिव निवेशक हाई रिस्क टेकर होते हैं. उनका मकसद लॉन्ग टर्म में अपने लक्ष्य को पाना होता है. उनका लक्ष्य मैक्सिमम रिटर्न गेन करना होता है. वे बाजार की वोलाटिलिटी से बहुत ज्यादा घबराते नहीं हैं.
Large Cap Funds
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1>>Kotak Bluechip Fund
2>>ICICI Prudential Bluechip Fund
Midcap Funds
1>>Kotak Emerging Equity Fund
2>>SBI Magnum Mid Cap Fund
3>>Mirae Asset Mid Cap Fund
Small Cap Funds
1>>ICICI Prudential SmallCap Fund
2>>Nippon India Small Cap Fund
Flexi Cap Funds
1>>HDFC FlexiCap Fund
2>>Canara Robeco Flexi Cap Fund
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:17 AM IST