SIP के लिए ब्रोकरेज के फेवरेट Top 7 Mid Cap Funds, देखें ₹10,000 निवेश पर 5 साल में कितने लाख हुए जमा
Top 7 SIP Mid Cap Picks: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए 7 मिड कैप फंड्स को अपनी पसंद बताया है. इन तीनों फंड्स का बीते 5 साल का SIP रिटर्न करीब 17-22 फीसदी तक सालाना रहा है. इनमें 10,000 मंथली निवेश 5 साल में करीब 10.40 लाख तक फंड बन गया.
(Representational)
(Representational)
Top 7 SIP Mid Cap Picks: म्यूचुअल फंड में एक कैटेगरी मिड कैप (Mid Cap) फंड्स की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न मिला है. अप्रैल 2023 के दौरान इक्विटी फंड्स में इनफ्लो घटने के बावजूद मिडकैप फंड्स में 1,790.98 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए 7 मिड कैप फंड्स को अपनी पसंद बताया है. इन तीनों फंड्स का बीते 5 साल का SIP रिटर्न करीब 17-22 फीसदी तक सालाना रहा है. इनमें 10,000 मंथली निवेश 5 साल में करीब 10.40 लाख तक फंड बन गया.
Sharekhan Top 7 SIP Mid Cap Picks
UTI Mid Cap Fund
UTI मिड कैप फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 17.48 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9.27 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिड कैप फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 22.23 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 10.40 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Invesco India Mid Cap Fund
Invesco इंडिया मिड कैप फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 17.66 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9.31 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Kotak Emerging Equity Fund
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 21.01 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 10.10 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Edelweiss Mid Cap Fund
Edelweiss मिड फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 20.02 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9.86 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Nippon India Growth Fund
Nippon इंडिया ग्रोथ फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 20.26 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9.92 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Baroda BNP Paribas Midcap Fund
Baroda BNP पारीबास मिड कैप फंड SIP के लिए ब्रोकरेज का टॉप पिक है. रिटर्न बीते 5 साल का SIP रिटर्न 17.64 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश की वैल्यू 5 साल में बढ़कर 9.31 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
(नोट: NAV- 19 मई 2023 तक)
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST