NFO Alert! आज से खुल गया ये नया फंड, लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ; ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFO: HSBC म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में एक नई स्कीम HSBC मल्टी कैप फंड (HSBC Multicap Fund) लेकर आया है. स्कीम का मकसद इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस HSBC म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में एक नई स्कीम HSBC मल्टी कैप फंड (HSBC Multi cap Fund) लेकर आया है. स्कीम का मकसद इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है. यह NFO 10 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 24 जनवरी 2023 को एनएफओ बंद होगा.
₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
HSBC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, HSBC मल्टी कैप फंड में एकमुश्त मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह एक इक्विटी स्कीम है. इस ओपन-एंडेड स्कीम में अलाटमेंट की तारीख से 1 साल के भीतर रिडीम करने या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है. हालांकि, 10 फीसदी तक यूनिट रिडीम कराने पर एग्जिट लोड निल होगा.
इस स्कीम में एसेट एलोकेशन पैटर्न देखें तो नेट एसेट्स का मिनिमम 25-25 फीसदी निवेश लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप कंपनियों में होगा. शेष 25 फीसदी एसेट का आवंटन लॉर्ज, मिड और स्माल कैप किसी भी कैटेगरी में बैलेंस करने के लिए हो सकता है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 Multicap 50:25:25 TRI है.
किसे करना चाहिए निवेश
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस इक्विटी स्कीम में निवेशकों को लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश का मौका मिलेगा. बता दें, मल्टी कैप स्कीम्स में फंड हाउस को 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी है. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. पहले मल्टीकैप में लार्जकैप का वेटेज ज्यादा रहता था. हालांकि, म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 AM IST