NFO Alert! ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, HSBC MF लाया नया इक्विटी फंड; जानिए हर डीटेल
NFO Alert: HSBC Mutual Fund ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड HSBC इंडिया एक्सपोर्ट ऑपर्चुनिटीज फंड (HSBC India Export Opportunities Fund) लॉन्च करने का ऐलान किया है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी HSBC Mutual Fund ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड HSBC इंडिया एक्सपोर्ट ऑपर्चुनिटीज फंड (HSBC India Export Opportunities Fund) लॉन्च करने का ऐलान किया है. नया फंड ऑफर (एनएफओ) 5 सितंबर 2024 को खुलेगा और 19 सितंबर 2024 को बंद होगा. एक्सपोट थीम पर यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है.
NFO: ₹5,000 है मिनिमम निवेश
HSBC Mutual Fund के मुताबिक, इस स्कीम में मिनिमम 5000 रुपये से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) को ट्रैक करेगी. स्कीम के फंड मैनेजर अभिषेक गुप्ता (इक्विटी), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इक्विटीज, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड और सोनल गुप्ता (ओवरसीज सिक्योरिटीज), हेड रिसर्च इक्विटीज, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड हैं.
NFO की खासियत
एसेट मैनजमेंट कंपनी के मुताबिक, HSBC इंडिया एक्सपोर्ट ऑपर्चुनिटीज़ फंड का मकसद वस्तुओं या सर्विसेज के एक्सपोर्ट से जुड़ी या उससे लाभान्वित होने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्युरिटीज में कुल एसेट का 80% से 100% निवेश करना है. इस फंड का मकसद मुख्य रूप से भारत के बाहर से 20% से ज्यादा एक्सपोर्ट रेवेन्यू सेक्टर की कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित सिक्युरिटीज में निवेश करना है. इस फंड में अन्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्युरिटीज में कुल एसेट का 20% तक निवेश करने की सुविधा भी है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:47 PM IST