Thematic Funds पर इन्वेस्टर हुए क्यों लट्टू? निवेश के लिए एक्सपर्ट के टॉप 5 पिक्स, पैसा लगाने से पहले देख लें रिटर्न
Top 5 Thematic Mutual Funds to Invest: पिछले महीने के निवेश में खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा इनफ्लो सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स (Sectoral/Thematic Funds) में आया. इस कैटेगरी में फरवरी के दौरान 3855.90 करोड़ रुपये निवेशकों ने लगाए.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 5 Thematic Mutual Funds to Invest: शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशक ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं. फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़ा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 15,685 करोड़ का निवेश आया. जोकि मई 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. लगातार 24वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर इनफ्लो रहा है. पिछले महीने के निवेश में खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा इनफ्लो सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स (Sectoral/Thematic Funds) में आया. इस कैटेगरी में फरवरी के दौरान 3855.90 करोड़ रुपये निवेशकों ने लगाए. म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स के साथ-साथ स्मालकैप, मल्टी कैप, मिड कैप, लार्ज एंड मिड कैप में जबरदस्त निवेश किया. निवेशकों का भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा बना हुआ है.
मोतीलाल ओसवाल AMC के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी का कहना है कि बाजार में वॉलेटिलिटी के बावजूद इक्विटी फंड्स में लगातार निवेश बना हुआ है. पिछले महीने हाइब्रिड फंड्स में नेट इनफ्लो रहा. इक्विटी फंड्स में निवेश जनवरी के 12,546 करोड़ से 25 फीसदी बढ़कर फरवरी में 15,685 करोड़ रुपये हो गया. इक्विटी कैटेगरी में सेक्टोरल एवं थिमैटिक फंड्स में सबसे ज्यादा इनफ्लो आया. इसके अलावा, निवेशकों ने स्माल कैप फंड्स, मल्टीककैप, मिडकैप और लार्ज एंड मिड-कैप फंड्स में पैसा लगाया.
उनका कहना है कि निवेशकों का भारत की ग्रोथ क्षमता में भरोसा बना हुआ है और वह मार्केट के मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी पोजिशन बनाए रखना चाहता है. डेट की बात करें तो मीडियम-टर्म फंड्स, लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स और गिल्ट फंड्स में इनफ्लो आया. इस कैटेगरी में लगातार आउटफ्लो के बाद यह निवेश एक वेलकम ब्रेक है.
Thematic Funds: क्यों आया निवेश, किसके लिए बेहतर
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मनीफ्रंट के को-फाउंडर एवं सीईओ मोहित गांग का कहना है, पिछले महीने दो न्यू फंड ऑफर्स (NFOs) एक्सिस बिजनेस साइकल फंड (G) और कोटक बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस फंड (G) के जरिए करीब 2540 करोड़ रुपये फंड हाउसेस ने जुटाए. थिमैटिक फंड्स में तगड़े इनफ्लो की यह एक अहम वजह रही. इसके अलावा, निवेशक वैल्यू क्रिएशन के मकसद से सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स में आ रहे हैं. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर्स में बड़ा आकर्षक देखने को मिला था.
उनका कहना है कि सितंबर 2021 से मार्केट एक दायरे में रहा है और निवेशकों के लिए कुछ खास रिटर्न जेनरेट नहीं हुआ. ज्यादातर नॉर्मल इक्विटी फंड्स में बामुश्किल रिटर्न मिला. इसलिए ऐसा लगा रहा है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो के रिटर्न को बढ़ाने के लिए नई कैटेगरी और अलग-अलग थीम्स पर दांव लगाना पसंद कर रहे हैं.
मोहित गांग का कहना है कि सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स हाई रिस्क उठाने की क्षमता रखने वो निवेशकों के लिए उपयुक्त है. चूंकि ये फंड साइकिलक होते हैं. जो निवेशक इन ट्रेंड्स को समझ सकते हैं, वे इन फंडों से काफी हद तक बेनेफिट ले सकते हैं.निवेशक को अपने निवेश से अच्छा पैसा बनाने के लिए इसकी अच्छी जानकारी और रिसर्च होना चाहिए.
Expert's Top 5 picks
मोहित गांग ने इस कैटेगरी में अपनी टॉप 5 पिक्स में ICICI प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, टाटा डिजिटल इंडिया फंड, मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड, DSP नेचुरल रिसोर्सेज एंड न्यू एनर्जी फंड और निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड को शामिल किया है. इन फंड्स में 3 साल का सालाना रिटर्न 35.05 फीसदी रहा है.
ICICI Prudential Infrastructure Fund
ICICI प्रुडेंशियल इंफ्रा फंड का बीते 3 साल में 35.05% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.46 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.93 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Tata Digital India Fund
टाटा डिजिटल इंडिया फंड का बीते 3 साल में 32.54% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.32 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.71 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 150 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mirae Asset Great Consumer Fund
मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड का बीते 3 साल में 18.27% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.65 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.50 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
DSP Natural Resources and New Energy Fund
DSP नेचुरल रिसोर्सेज एंड न्यू एनर्जी फंड का बीते 3 साल में 33.68% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.38 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.06 लाख रुपये है. इस स्कीम में 500 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Nippon India Banking & Financial Services Fund
निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का बीते 3 साल में 17.61% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.63 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.87 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(सोर्स: एम्फी, NAV 10 मार्च 2023)
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स पिक एक्सपर्ट के दिए गए हैं. म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:51 PM IST