कमाई का मौका! मुनाफे को दीजिए Gold की पावर, नई स्कीम में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल
Mutual Fund Gold ETF NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के नए फंड DSP गोल्ड ईटीएफ (DSP Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन खुल गया है.
Mutual Fund Gold ETF NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) के नए फंड DSP गोल्ड ईटीएफ (DSP Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन आज (17 अप्रैल) से खुल गया है. इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में 24 अप्रैल 2023 तक बोली लगाई जा सकती है. म्यूचुअल फंड कंपनी का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है.ऐसे समय में जब मैक्रो फैक्टर और मजबूत फंडामेंटल सोना खरीदने के लिए अच्छे समय का संकेत दे रहे हैं, यह नया ईटीएफ निवेशकों को आसानी से फिजिकल गोल्ड के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में गोल्ड खरीदने या बेचने का एक आसान विकल्प दे रहा है.
₹5000 निवेश की शुरुआत
DSP गोल्ड ईटीएफ में कम से कम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ETF के आवंटन की तारीख से 5 वर्किंग डे के भीतर यह स्कीम दोबारा से खरीद-बिक्री के लिए खुलेगी. इसका बेंचमार्क घरेलू बाजार में सोने की कीमतें हैं. फंड का प्रबंधन DSP म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर रवि गेहानी करेंगे.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
सोने में निवेश आमतौर पर ऐसे समय में अच्छा होता है, जब डॉलर में कमजोरी होती है. ग्लोबल मंदी जैसे फैक्टर्स के साथ, पोस्ट-कोविड डॉलर में उछाल और मॉनिटरी पॉलिसी में नरमी के संकेत से डॉलर के आगे कमजोर होने की उम्मीद है. जिससे गोल्ड में मल्टी-ईयर बुल मार्केट शुरू हो सकता है.ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी कम होने के साथ सोने के निवेश की डिमांड वापस आ रही है और केंद्रीय बैंकों की होल्डिंग बेहतर हो रही है. ऐसे में गोल्ड में तेजी के आउटलुक को लेकर फंडामेंटल मजबूत है.
Gold ETF की खासियत
- Gold ETF में निवेश के लिए किफायती और है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है.
- गोल्ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में चोरी का कोई जोखिम नहीं है, क्योंकि Gold ETF निवेशकों के डीमैट खातों में रखे जाते हैं.
- सोने की शुद्धता के घटने का कोई खतरा नहीं है.
- खरीद और बिक्री के दौरान पारदर्शी मूल्य निर्धारण और लिक्विडिटी.
- Gold ETF में 1 यूनिट भी निवेश कर सकते हैं, जहां 1 यूनिट का मतलब है करीब 0.01 ग्राम सोना.
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 PM IST