ये हैं 5 शानदार Multi Cap Funds, ₹10,000 की SIP से 5 साल में जमा हो गए 11 लाख से ज्यादा; देखें रिटर्न कैलकुलेशन
Top 5 Multi Cap funds:इक्विटी सेगमेंट की एक स्कीम मल्टीकैप फंड्स (Multi Cap funds) की है. मल्टीकैप फंड्स डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. इनमें फंड हाउस के पास यह सुविधा होती है कि वह निवेशकों का पैसा अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
Top 5 Multi Cap funds: म्यूचुअल फंड्स निवेश को लेकर अक्सर हम सुनते और पढ़ते हैं कि यह निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. पूरी पड़ताल करने के बाद ही निवेश शुरू करें. यह बात भी सही है कि म्यूचुअल फंड में रिस्क है. लेकिन, निवेशकों के रिस्क प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल को देखते हुए म्यूचुअल फंड्स में कई अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी सेगमेंट की एक स्कीम मल्टीकैप फंड्स (Multi Cap funds) की है. मल्टीकैप फंड्स दरअसल डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. इनमें फंड हाउस के पास यह सुविधा होती है कि वह निवेशकों का पैसा अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. 2023 के पहले तीन महीने का डाटा देखें, तो मल्टी कैप में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. मार्च 2023 में 717 करोड़ का निवेश आया. इन स्कीम्स में लॉन्ग टर्म में अच्छा कॉपर्स तैयार हो सकता है. टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स का रिटर्न देखें तो 10,000 रुपये की मंथली SIP से 11 लाख से ज्यादा तक फंड बना है.
Top 5 Multi Cap funds
Quant Active Fund
क्वांट एक्टिव फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 24.99 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 11.12 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Nippon India Multi Cap Fund
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 19.04 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 9.63 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mahindra Manulife Multi Cap Fund
महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 18.82 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 9.58 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund
बड़ौदा BNP पारिबास मल्टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 16.11 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 8.96 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Sundaram Multi Cap Fund
सुंदरम मल्टी कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 14 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 8.52 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
(नोट: एनएवी 18 अप्रैल 2023 तक, सोर्स- वैल्यू रिसर्च)
क्या हैं मल्टीकैप फंड्स
मल्टीकैप फंड्स डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. इनमें फंड हाउस के पास यह सुविधा होती है कि वह निवेशकों का पैसा अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. मार्केट रेग्युलेटर सेबी की ओर से जारी मल्टीकैप फंड को लेकर नए नियम के मुताबिक, अब मल्टी कैप स्कीम्स में फंड हाउस को 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी है. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. पहले मल्टीकैप में लार्जकैप का वेटेज ज्यादा रहता था. हालांकि, म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:22 PM IST