Diwali पर SIP के लिए एक्सपर्ट के Top 5 Mutual Funds, 1 साल में मिला 32.77% तक रिटर्न; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
Diwali Mutual Funds Top-5 SIP Picks: एक्सपर्ट मानते हैं कि लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है. नियमित SIP की आदत से लंबी अवधि में लाखों रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है.
Diwali 2023 Top-5 SIP Picks
Diwali 2023 Top-5 SIP Picks
Diwali Mutual Funds Top-5 SIP Picks: दिवाली पर निवेश की शुभ शुरुआत करने का शानदार मौका है. ऐसे निवेशक जो सीधे इक्विटी का जोखिम नहीं उठा सकते हैं, लेकिन इक्विटी जैसा रिटर्न चाहते हैं, तो उनके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है. म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए महज 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है. नियमित SIP की आदत से लंबी अवधि में लाखों रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है.
इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट एवं मनीफ्रंट के को-फाउंडर व सीईओ मोहित गांग का कहना है कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए जबरदस्त निवेश आ रहा है. अक्टूबर में SIP के जरिए 16,928 करोड़ का निवेश आया. लंबी अवधि तक SIP जारी रखने पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. दिवाली पर निवेश के लिए उन्होंने Diwali SIP Picks में 5 दमदार फंड्स चुने हैं. इन स्कीम्स में बीते एक साल में 32.77 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिला है.
Diwali Top-5 SIP Picks
Bandhan Nifty 50 Index Fund
एक्सपर्ट ने बंधन निफ्टी 50 इंडेक्स फंड को SIP के लिए चुना है. इस स्कीम में 1 साल का रिटर्न 9.92% रहा है. इस स्कीम में 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
Kotak Multi Cap Fund
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एक्सपर्ट ने कोटक मल्टीकैप फंड को SIP के लिए चुना है. इस स्कीम में 1 साल का सालाना रिटर्न 31.31% रहा है. इस स्कीम में 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
Tata Large & Mid Cap Fund
एक्सपर्ट ने टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड को SIP के लिए चुना है. इस स्कीम में 1 साल का सालाना रिटर्न 15.54% रहा है. इस स्कीम में 150 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
DSP Midcap 150 Quality 50 Index Fund
एक्सपर्ट ने DSP मिडकैप 150 क्वॉलिटी 50 इंडेक्स फंड को SIP के लिए चुना है. इस स्कीम में 1 साल का सालाना रिटर्न 22.56% रहा है. इस स्कीम में 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
ICICI Pru Small Cap Fund
एक्सपर्ट ने ICICI प्रु स्मॉल कैप फंड को SIP के लिए चुना है. इस स्कीम में 1 साल का सालाना रिटर्न 32.77% रहा है. इस स्कीम में 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स की NAV- 10 Nov 2023 तक, सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में 19957 करोड़ निवेश
म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन AMFI के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में कुल 19,957 करोड़ रुपये का निवेश आया है. एकबार फिर स्मॉलकैप फंड ने बाजी मारी और निवेशकों ने कुल 4,495 करोड़ रुपये का निवेश इन स्कीम्स में किया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश इसी सेगमेंट में हुआ. उसके बाद सेक्टोरल फंड्स में 3,895 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. Large Cap Funds में भी रौनक लौटी और अक्टूबर में 724 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:04 AM IST