SIP के जरिए ₹15243 करोड़ का रिकॉर्ड इन्फ्लो, जुलाई में निवेशकों ने Debt Funds में किया जमकर निवेश
इक्विटी फंड्स के बाद अब Debt Funds के प्रति निवेशकों में क्रेज देखा जा रहा है. AMFI डेटा के मुताबिक, जुलाई में डेट म्यूचुअल फंड्स में 61440 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश दर्ज किया गया. इक्विटी कैटिगरी में Small Cap Funds का डंका अभी भी बज रहा है.
जुलाई महीने के लिए म्यूचुअल फंड का डेटा आ गया है. AMFI डेटा के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual FUnds) में कुल 7625.96 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. डेट म्यूचुअल फंड्स में 61440.08 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स (Hybrid Funds) में कुल 12420.74 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जून महीने में इक्विटी फंड्स में 8637.49 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स में 4611.18 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था. डेट फंड्स (Debt Funds) से कुल 14135.52 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. SIP निवेश पिछले महीने न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इसने पहली बार 15 हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया.
SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड
जुलाई महीने में SIP ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. निवेशकों ने एसआईपी की मदद से बाजार में 15243 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश किया. जून में SIP की मदद से 14734 करोड़ रुपए, मई में 14749 करोड़ रुपए और अप्रैल में 13728 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.
Small Cap Funds बुलंदी पर
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इक्विटी फंड्स कैटिगरी में कुल 7625 करोड़ रुपए का निवेश आया. इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा Small Cap Funds में 4,171.44 करोड़ रुपए का आया. मिडकैप फंड्स में 1,623.33 करोड़ रुपए और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,326.77 करोड़ रुपए का निवेश आया. सेक्टोरल फंड्स में 1,429.33 2 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मल्टी कैप फंड्स में भी 2500 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों ने 1880 करोड़ रुपए की निकासी की.
Debt Funds में कहां आया इतना निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Debt Funds की बात करें तो Liquid Fund में 51938 करोड़ रुपए का सबसे ज्यादा निवेश आया. Money Market Fund में 8608 करोड़ रुपए और Low Duration Fund में 7027 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
Hybrid Funds में कितना निवेश आया?
Hybrid Funds कैटिगरी में कुल 12420 करोड़ रुपए का निवेश आया. इस कैटिगरी में सबसे अधिक Arbitrage Funds में 10075 करोड़ रुपए और Multi Asset Allocation Fund में 1381 करोड़ रुपए का निवेश आया.
05:05 PM IST