Child Mutual funds: 22 की उम्र में आपके बच्चे के अकाउंट में होंगे 1 करोड़ से ज्यादा? हर महीने कितनी करनी होगी SIP, एक्सपर्ट की सलाह
Child Mutual Funds: कई ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जो बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इन फंड्स में माता-पिता या कानूनी गार्जियन अपने बच्चे के नाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकता है. इनमें एकमुश्त और SIP दोनों तरह से निवेश का ऑप्शन है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Child Mutual Funds: म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश आज के समय में काफी आसान है. हर उम्र वर्ग, सैलरी ब्रेकेट और रिस्क कैटेगरी के लिए आज मार्केट में म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं. कई ऐसे फंड्स हैं, जो बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इन फंड्स में माता-पिता या कानूनी गार्जियन अपने बच्चे के नाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकता है. इनमें एकमुश्त और SIP दोनों तरह से निवेश का ऑप्शन है. अगर बच्चे के जन्म के बाद से ही इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम में निवेश की शुरुआत की जाए, तो 20-22 की उम्र होते-होते आपके बच्चे के नाम एक बड़ा फंड तैयार हो सकता है, जो उसकी आगे पढ़ाई, शादी, बिजनेस जैसी जरूरतों के लिए काम आ सकता है. मार्केट में कई ऐसे फंड्स हैं, जिनका लॉन्च के बाद सालाना रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहा है.
SIP Calculator: 22 साल की उम्र में करोड़पति
SIP कैलकुलेटर की मदद से यह अनुमान लगा सकते हैं कि बच्चे के लिए शुरू किए गए निवेश से लंबे समय में करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. मान लीजिए, आपके 1 साल की उम्र से ही अपने बच्चे के नाम 10 हजार मंथली SIP चाइल्ड फंड्स में शुरू की. अब जब आपके बच्चे की उम्र 22 साल पूरी होने पर करीब 1 करोड़ रुपये का फंड बन जाएगा. इसमें कुल 22 साल तक आपकी SIP चलेगी. साथ ही सालाना रिटर्न औसतन 12 फीसदी लिया गया. कई ऐसे चाइल्ड प्लान हैं, जिनका लॉन्ग टर्म का रिटर्न सालाना 10-16 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है.
Child Mutual Funds: इन स्कीम्स ने बनाया करोड़पति!
ICICI Prudential Child Care Fund
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ICICI प्रुडेंशियल चाइल्ड केयर फंड (ICICI Prudential Child Care Fund)
1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से फंड का औसत रिटर्न 13 फीसदी सालाना रहा. इस स्कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश ₹5,000 किया जा सकता है. मिनिमम SIP ₹100 की है. 31 अक्टूबर 2022 तक फंड की एसेट्स 889 करोड़ रुपये था. वहीं 30 सितंबर 2022 तक एक्सपेंश रेश्यो 1.70 फीसदी रहा.
HDFC Children's Gift Fund
HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड (HDFC Children's Gift Fund) 2 मार्च 2001 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से इसने 16.14 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश ₹100 किया जा सकता है. मिनिमम SIP ₹100 की है. 31 अक्टूबर 2022 तक फंड की एसेट्स 5,968 करोड़ रुपये था. वहीं 30 सितंबर 2022 तक एक्सपेंश रेश्यो 1.96 फीसदी रहा.
Tata Young Citizens Fund
टाटा यंग सिटीजंस फंड (Tata Young Citizens Fund) 14 अक्टूबर 1995 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से इसने 12.73 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश ₹500 किया जा सकता है. मिनिमम SIP ₹500 की है. 31 अक्टूबर 2022 तक फंड की एसेट्स 5,968 करोड़ रुपये था. वहीं 30 सितंबर 2022 तक एक्सपेंश रेश्यो 1.96 फीसदी रहा.
UTI Children's Career Fund
UTI चिल्ड्रेन्स कैरियर फंड (UTI Children's Career Fund) 17 फरवरी 2004 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से इसने 10.06 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश ₹1,000 किया जा सकता है. मिनिमम SIP ₹500 की है. 31 अक्टूबर 2022 तक फंड की एसेट्स 703 करोड़ रुपये था. वहीं 30 सितंबर 2022 तक एक्सपेंश रेश्यो 2.68 फीसदी रहा.
Axis Children's Gift Fund
एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड (Axis Children's Gift Fund) 8 दिसंबर 2015 को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से इसने 10.41 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश ₹5,000 किया जा सकता है. मिनिमम SIP ₹1,000 की है. 31 अक्टूबर 2022 तक फंड की एसेट्स 716 करोड़ रुपये था. वहीं 30 सितंबर 2022 तक एक्सपेंश रेश्यो 2.45 फीसदी रहा.
(नोट: NAV 11 नवंबर 2022 तक के आधार पर है. रिटर्न की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्ट एके निगम का कहना है, बच्चे के बेहतर भविष्य और आने वाले समय में हायर स्टडी जैसे अहम खर्चों के लिए जितनी जल्दी हो फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि आज के समय में हायर स्टडी का जो खर्च है, वो अगले 20 साल में करीब तीन गुना या इससे ज्यादा हो सकता है.
उनका कहना है, म्यूचुअल फंड SIP एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए लंबी अवधि में आप अपने गोल और रिस्क के आधार पर फंड सलेक्ट कर बड़ा कॉपर्स बना सकते हैं. कई ऐसे चाइल्ड म्यूचुअल फंड्स हैं, जिनका 10 साल में औसतन 12 फीसदी या इससे ज्यादा का रिटर्न रहा है. हालांकि, एक बात ध्यान रखें, म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. बच्चों के लिए निवेश शुरू करने से पहले अच्छी तरह पड़ताल कर लेनी चाहिए. अगर किसी भी तरह का संदेह हो, तो फाइनेंशियल प्लानर की मदद लें.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड स्कीम्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:11 PM IST