नए साल में खुला कमाई का नया मौका, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जान लें सभी जरूरी बातें
NFO: Axis म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फंड में मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट 5,000 रुपये है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. नया फंड ऑफर (NFO) 5 जनवरी, 2023 से 16 जनवरी, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.
Axis CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL Index Fund की मैच्योरिटी डेट 30 जून 2028 है. (File Photo)
Axis CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL Index Fund की मैच्योरिटी डेट 30 जून 2028 है. (File Photo)
NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर 'एक्सिस क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल जून 2028 इंडेक्स फंड' (CRISIL IBX 50-50 Gilt Plus SDL June 2028 Index Fund) लॉन्च किया. यह सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप निवेश रिटर्न प्रदान करेगा. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं हो सकती है कि योजना का निवेश उद्देश्य प्राप्त हो जाएगा क्योंकि यह क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल इंडेक्स - जून 2028, में निवेश करने वाला एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है.
₹5000 का मिनिमम निवेश
Axis म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फंड में मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट 5,000 रुपये है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें कोई निकास शुल्क लागू नहीं है. नया फंड ऑफर (NFO) 5 जनवरी, 2023 से 16 जनवरी, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है.
ये भी पढ़ें- सोना और चांदी जैसा कीमती होता है केसर, जानिए कैसे कर सकते हैं इसकी खेती
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस तरह के फंड की ओपन एंडेड का मतलब है कि निवेशक निवेशक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट और निकासी सुविधाओं का उपयोग टेलर एंट्री और फंड में एग्जिट के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा, इन फंडों में लॉक-इन नहीं होता है और इसलिए निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करते हैं. निवेशक बिना किसी परेशानी के मिड-टर्म में रिडीम कर सकते हैं.
यह स्कीम 95% से 100% फंड क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल इंडेक्स - जून 2028 और बाकी डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में आवंटित करेगी. Axis CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL Index Fund की मैच्योरिटी डेट 30 जून 2028 है.
ये भी पढ़ें- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा ये फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:26 PM IST