सीनियर सिटीजन के लिए निवेश के हैं यह बेहतर ऑप्शन, शानदार रिटर्न के साथ टैक्स छूट भी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. इसमें इनकम टैक्स के सेक्श 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट है.
रिटायर्ड लोगों के लिए POMIS भी एक अच्छी स्कीम है. (रॉयटर्स)
रिटायर्ड लोगों के लिए POMIS भी एक अच्छी स्कीम है. (रॉयटर्स)
हर कोई निवेश में बेहतर रिटर्न चाहता है. सीनियर सिटीजन भी अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं. उनके लिए मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन हैं. अगर आप भी इस दायरे में आते हैं तो यहां निवेश के कुछ खास ऑप्शन हैं जिसमें आप पैसे लगाकर ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं और साथ ही टैक्स छूट का भी फायदा ले सकते हैं. इसके लिए इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट प्रकाश रंजन सिन्हा यहां आपको ऐसे ही विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.
सीनियर सिटीजन के लिए प्लानिंग क्यों जरूरी?
रेगुलर इनकम के लिए
मेडिकल खर्च पूरा करने के लिए
जिंदगी का आनंद उठाने के लिए
सीनियर सिटीजन की टैक्स प्लानिंग
60-80 साल उम्र तो 3 लाख तक इनकम टैक्स फ्री
80 साल से ऊपर तो 5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री
पेंशन इनकम पर 50,000 रुपए तक स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट
सेक्शन 0TTB में 50,000 रुपए तक के ब्याज इनकम पर छूट
सेक्शन 80TTB में TDS पर भी मिलती है टैक्स राहत
सेक्शन 80D में मेडिक्लेम पर 50,000 तक की छूट
80DDB के तहत मेडिकल खर्च के लिए 1 लाख डिडक्शन
सीनियर सिटीजन को एडवांस टैक्स भरने से छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीनियर सिटीजन कहां करें निवेश?
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना 60 के बाद अच्छी स्कीम
POMIS (Post Office Monthly Income Scheme)
रेगुलर इनकम के लिए डेट फंड से SWP (Systematic Withdrawal Plan)
म्यूचूअल फंड की मंथली इनकम स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए
80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट
स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है
मैच्योरिटी पूरी होने पर स्कीम को 3 साल बढ़ा सकते हैं
1000 से 15 लाख रुपए तक का निवेश संभव
अप्रैल-जून, 2020 तिमाही में 7.4 प्रतिशत ब्याज
ब्याज दर हर तिमाही होती है रिव्यू
अभी स्कीम में निवेश तो ब्याज दर हो जाती है फिक्स
PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
LIC की तरफ से प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
स्कीम 31 मार्च, 2023 तक एक्स्टेंड हुई है
वित्त वर्ष 2020-21 में 7.40% ब्याज दर है
60 साल से ज्यादा उम्र वाले निवेश कर सकते हैं
स्कीम में निवेश की अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम
अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश संभव
पति और पत्नी दोनों 15-15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं
10 साल का लॉक-इन लेकिन अच्छा रिटर्न
न्यूनतम पेंशन 1000 प्रति महीने, अधिकतम 9,250/महीने
हर महीने, 3 और 6 महीने या 1 साल में भुगतान का विकल्प
80C के तहत टैक्स में छूट का प्रावधान नहीं
सीनियर सिटीजन का कैसा हो फाइनेंशियल प्लान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2020
60 के बाद खर्चों से निपटना कैसे हो आसान?
देखिए #MoneyGuru आज रात 8:26 पर...@rainaswati pic.twitter.com/pOLnN8qse7
POMIS: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
10 साल से ऊपर कोई भी निवेश कर सकता है
रिटायर्ड लोगों के लिए POMIS भी एक अच्छी स्कीम
सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं
ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं
स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल के लिए
मैच्योरिटी पर और 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं
80C में कोई बेनिफिट नहीं, ब्याज पर टैक्स लगता है
इंटरेस्ट की रकम हर महीने सेविंग अकाउंट में ऑटो क्रेडिट
मौजूदा समय में 6.6% रिटर्न
सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान
डेट फंड से पैसे निकालने की अवधि और रकम तय करें
NAV के आधार पर हर महीने पैसे निकालने का विकल्प
डेट फंड के पुराने निवेश से SWP का विकल्प
मेडिकल खर्चों की क्या करें प्लानिंग
बढ़ती उम्र के साथ प्रीमियम भी बढ़ता है
हेल्थ के मुताबिक पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस लें
कम से कम 25 लाख तक का कवर जरूर लें
फ़ैमिली फ्लोटर प्लान लेना और भी बेहतर
बेसिक कवर में सुपर टॉप-अप करवा सकते हैं
बच्चे की मेडिक्लेम पॉलिसी में नाम जोड़ें
क्रिटिकल इलनेस प्लान को हेल्थ इंश्योरेंस में जोड़ें
इंश्योरेंस कंपनियों के सीनियर सिटीजन हेल्थ प्लान भी मौजूद
रिटायरमेंट पर कंपनी का मेडिक्लेम पोर्ट कराएं
बीमारी के लिए इमरजेंसी फंड हाथ में रखें
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विल प्लानिंग कितनी जरूरी है?
आपकी संपत्ति किसे जाएगी सोच-समझकर तय करें
वसीयत को कभी भी बदल सकते हैं
वसीयत हाथ से लिखी या कंप्यूटराइज्ड हो सकती है
समय-समय पर वसीयत को अपडेट करें
वसीयत को रजिस्टर जरूर कराएं
कभी भी रजिस्टर करा सकते हैं
सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में वसीयत रजिस्टर करें
नोटरी के सामने भी वसीयत रजिस्टर कर सकते हैं
रजिस्ट्रेशन के समय दो गवाह जरूरी
रजिस्टर्ड वसीयत को साबित करना आसान होता है.
11:46 PM IST