आपकी रकम कब होगी दोगुनी, तिगुनी और चौगुनी? इस फॉर्मूले से पहले कैलकुलेट करें मुनाफा फिर निवेश करें
अगर हमें ये अंदाजा लग जाए कि कितने समय तक के लिए निवेश करने पर हमें उस स्कीम में कितना मुनाफा मिलेगा, तो निवेश का फैसला लेना आसान हो जाएगा. यहां जानिए वो तरीका जो बताएगा कि आपकी रकम कब तक दोगुनी, तिगुनी और चौगुनी हो जाएगी.
किसी भी स्कीम में निवेश करते समय हम सबके दिमाग में एक ही बात होती है और वो है मुनाफा. अगर हमें ये अंदाजा लग जाए कि कितने समय तक के लिए निवेश करने पर हमें उस स्कीम में कितना मुनाफा मिलेगा, तो निवेश का फैसला लेना आसान हो जाएगा. यहां जानिए कैलकुलेशन का वो फॉर्मूला जो आपको आसानी से बता सकता है कि आपकी रकम कब दोगुनी, तिगुनी और चौगुनी हो जाएगी. ऐसे में आप सोच-समझकर किसी स्कीम में निवेश का फैसला ले सकते हैं.
कब रकम होगी दोगुनी, इस फॉर्मूले से समझें
पहला फॉर्मूला है Rule of 72. निवेश के नजरिए से इस फॉर्मूले को बेहद इंर्पोटेंट माना जाता है. इस फॉर्मूले से पता चलता है कि आपकी रकम कितने समय में डबल होगी. ज्यादातर एक्सपर्ट्स इसे कैलकुलेशन का काफी हद तक सटीक फॉर्मूला मानते हैं. इस फॉर्मूले को अप्लाई करने के लिए आपको किसी स्कीम पर मिलने वाले सालाना ब्याज के बारे में पता होना चाहिए. इसके बाद आपको 72 से उस ब्याज को डिवाइड करना होगा. इससे आपको पता चल जाता है कि आपके पैसे कितने समय में डबल होंगे.
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए कि आप पोस्ट ऑफिस एफडी पर 5 साल के लिए निवेश करते हैं. मौजूदा समय में इस पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. ऐसे में जब आप मौजूदा ब्याज दर को 72 से डिवाइड करेंगे तो उत्तर आएगा 72/7.5= 9.6. इस तरह कैलकुलेशन के हिसाब से देखा जाए तो 9 साल 6 महीने यानी करीब 10 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.
पैसा तिगुना कब होगा, ये फॉर्मूला बताएगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आपका पैसा तीन गुना कब होगा, अगर ये जानना है तो रूल ऑफ 114 आपके काम आएगा. ये फॉर्मूला रूल ऑफ 72 जैसा ही है और कैलकुलेशन के लिए उसी तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है. पोस्ट ऑफिस एफडी का ही उदाहरण यहां भी लेते हैं. पोस्ट ऑफिस एफडी में कितने समय में आपका पैसा तीन गुना होगा, ये जानने के लिए आपको 114/7.5 का फॉर्मूला इस्तेमाल करना होगा. कैलकुलेशन के बाद उत्तर आएगा 15.2 यानी 7.5 फीसदी ब्याजदर के हिसाब से 15 साल 2 महीने में आपका निवेश किया हुआ पैसा तीन गुना हो जाएगा.
रकम चौगुनी कब तक होगी, इस फॉर्मूले से करें कैलकुलेट
Rule of 144 आपको बताता है कि किसी स्कीम में आपकी जमा की गई रकम कितने समय में चार गुना हो जाएगी. मान लीजिए आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं जिसमें 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, तो 144/6 = 24 यानी 24 साल में आपकी रकम चार गुना हो जाएगी. वहीं अगर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है तो रकम को चार गुना होने में 19 साल 2 महीने लगेंगे और अगर ब्याज दर 8 प्रतिशत है तो रकम 18 साल में चार गुना हो जाएगी.
07:00 AM IST