पैसा बचाने की राह में ये हैं 4 बड़ी रुकावटें; कैसे पाएं निजात, जानिए एक्सपर्ट की सलाह
Money Making Tips: समझदारी के साथ की गई सेविंग्स आपको मुश्किल हालात में प्रोटेक्ट करती है, साथ ही जीवन के अहम लक्ष्यों को भी आप आसानी से हासिल कर लेते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Money Making Tips: जब भी हम अपने पर्सनल फाइनेंस की बात करते हैं, उसमें सेविंग्स यानी बचत अहम हिस्सा है. यानी, बिना सेविंग्स के आपके लिए आगे की प्लानिंग करना मुश्किल ही होगा. समझदारी के साथ की गई सेविंग्स आपको मुश्किल हालात में प्रोटेक्ट करती है, साथ ही जीवन के अहम लक्ष्यों को भी आप आसानी से हासिल कर लेते हैं. हालांकि, बचत के महत्व को जानते हुए भी ज्यादातर लोग पैसा नहीं बचा पाते हैं. इसकी कई वजहें हैं. एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट के प्रेसिडेंट एंड हेड (पर्सनल वेल्थ) राहुल जैन से जानते हैं कि किन वजहों से किसी व्यक्ति के लिए सेविंग मुश्किल हो जाती है.
सही तरीके से बजटिंग न करना
सेविंग्स की रास्ते में सबसे बड़ी दिक्कत आपकी बेतरतीब बजटिंग हो सकती है. अगर आप अपना बजट सही तरीके से बनाते हैं, तो आप पैसा नहीं बचा पाएंगे. हमेशा बजट बनाते समय आपको जरूरतें और इच्छाओं में फर्क करना होगा. आप अपनी इच्छाओं को कम करके या गैर-जरूरी खर्चे कम करके सेविंग कर सकते हैं. बजट बनाते समय हमेशा 50-30-20 का रूल फॉलो करना चाहिए. इसमें आपकी इनकम का 50 फीसदी आपकी जरूरतों के लिए, 30 फीसदी जो आप चाहते हैं, और शेष 20 फीसदी बचत है.
लाइफस्टाइल से जुड़े लोन
हाल ही में देश में लाइफस्टाइल से जुड़े लोन देने वाले कर्जदाताओं की लाइन लग गई हे. इस तरह के लोन कम से कम पेपरवर्क में तुरंत मिल जाते हैं. हालांकि, इस पर ब्याज दरें ज्यादा होती हैं, जिससे EMIs ज्याद होती है. जब आप ज्यादा EMIs चुकाते हैं, तो इसका असर आपकी जेब पर पड़ता है. यानी, जो पैसा आप बचत के लिए रख सकते थे, उसे आपको EMIs चुकाने में खर्च करना पड़ता है. इसलिए, जब तक बहुत जरूरी न हो, इस तरह के लोन लेने से बचना चाहिए.
गैर-जरूरी चीजों पर ज्यादा खर्च
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सेविंग्स की राह में एक और सबसे बड़ा रोड़ा गैर-जरूरी चीजों पर ज्यादा खर्च करना भी है. आज के डिजिटल दौर में डिस्काउंट्स और ऑफर्स के लिए आसानी से लोगों बिना वजह शॉपिंग कर लेते हैं. ऐसे खर्चे करने से पहले हमेशा दोबार सोचना चाहिए. इस तरह के खर्चे का असर आपके फाइनेंस पर पड़ता और यह सेविंग्स की राह में बड़ा रोड़ा साबित होता है.
अगर आप इस तरह की विवेकाधीन खर्चों पर काबू नहीं रख पाते हैं, तो आप सेविंग्स को लेकर स्ट्रगल करेंगे. अगर आपने गैरजरूरी खर्चों पर काबू पा लिया तो आपको कोविड19 जैसी महामारियों के चलते पैदा हुए हालातों से निपटने में मदद मिल सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कर्ज का बोझ
अगर आप कर्ज के बोझ के तले दबे हैं, तो आपके लिए पैसा बचा पाना मुश्किल होगा. कर्ज आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खा लेता है. महीने के आखिर में आपके पास बचत करने के लिए कुछ ही बचा रहेगा. इसलिए आपको कर्ज से मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए. यहां यह ध्यान रखें कि सभी तरह के कर्ज आपके लिए नुकसानदायक नहीं है. अगर आपके नई स्किल या कोर्स सीखने के लिए लोन लिया है, तो आप आगे उससे अपनी इनकम में इजाफा कर सकते हैं. इस तरह का कर्ज बुरा नहीं है.
बचत की ओर करिए कोशिश
राहुल जैन का कहना है कि थोड़ा बहुत भी फोकस होकर कोशिश करें, तो आप पैसा बचा सकते हैं और इस सेविंग्स का इस्तेमाल अलग-अलग फाइनेंशियल इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश कर वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं. जैसेकि, म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए रेग्युलर निवेश कर अपने जीवन के लक्ष्यों के लिए कॉपर्स बना सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश संबंधी कोई भी राय एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:23 AM IST