Money Guru: इन्वेस्टर्स का पसंद आ रहा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, Equity और Debt में निवेश का है हाइब्रिड मॉडल
Money Guru: मार्केट में अगर म्यूचुअल फंड में निवेश की बात करें, तो जोखिम के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी और स्कीम के निवेश में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है. इसे देखते हुए लोगों की दिलचस्पी का भी पता चलता है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय अगर आपको इक्विटी और डेट फंड में परफेक्ट बैलेंस का फायदा चाहिए, तो आप निवेश के हाइब्रिड मॉडल- 'बैलेंस्ड एडवांटेज फंड' को अपना सकते हैं. पिछले एक साल की बात की जाए तो सबसे अधिक निवेश इन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में किया गया है. Finfix की फाउंडर प्रबलीन बाजपई ने इन फंड्स से जुड़े सभी जरूरी सवालों का जवाब दिया.
मार्केट में अगर म्यूचुअल फंड में निवेश की बात करें, तो जोखिम के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी और स्कीम के निवेश में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है. इसे देखते हुए लोगों की दिलचस्पी का भी पता चलता है. इसी हिसाब से पिछले एक साल में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) में लोगों ने सबसे ज्यादा निवेश किया है.
इक्विटी-डेट में 'हाइब्रिड' निवेश
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 25, 2022
क्या हैं बैलेंस्ड एडवांटेज फंड?
पोर्टफोलियो में कितने थीमैटिक फंड सही?
रिटायरमेंट का पैसा कहां करें निवेश?#MoneyGuru में देखिए
इक्विटी-डेट का 'बैलेंस्ड' निवेश@rainaswati | @PrableenBajpai https://t.co/nslcDdZVs4
म्यूचुअल फंड निवेश (अप्रैल 2021-मार्च 2022)
स्कीम | निवेश(करोड़) |
BAF | 75,950 |
Index Fund | 49,868 |
Flexi cap Fund | 69,001 |
Multi Cap Fund | 31,130 |
Sectoral/Thematic | 62,984 |
Focused Fund | 28,921 |
Mid cap Fund | 36,969 |
Large & Midcap | 24,509 |
Large Cap Fund | 40,054 |
Small Cap Fund | 28,893 |
क्या है BAF
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च 2020 के बाद से मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह काफी मुश्किल है कि वह मार्केट में खुद को कैसे पोजिशन करें. कई बार लगता है कि मार्केट तेज रफ्तार से भाग रहा है, तो कहां पैसा डालना चाहिए. वहीं कुछ लोग गिरते हुए बाजार में पैसा डालना चाहते हैं. इन समस्याओं के समाधान के तौर पर इन्वेस्टर्स को बैलेंस्ड एडवांटेज फंड मिलता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच 'बैलेंस्ड एडवांटेज फंड' थोड़ी स्थिरता प्रदान करती है. इसी के साथ इन्वेस्टर्स को इसमें अपने इक्विटी और डेट के बीच एलोकेशन को घटाना-बढ़ाना संभव होता है.
कैसे काम करता है फंड
ये फंड वैल्युएशन बेस्ड या ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर काम करते हैं. शेयरों का भाव ज्यादा तो फंड बॉन्ड में ज्यादा पैसे लगाते हैं. वहीं अगर शेयरों के भाव लुढ़कने पर बॉन्ड से पैसा निकालकर शेयरों में निवेश किया जाता है.
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड टैक्स देनदारी इक्विटी फंड्स के समान होती हैं. BAF को डायनमिक एसेट एलोकेशन फंड भी कहते हैं.
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कौन करे निवेश?
वह इन्वेस्टर्स जिन्हें ज्यादा जोखिम पसंद नहीं है, वह बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश कर सकते हैं. इन फंड्स में ऑटोमैटिकली निवेश में संतुलन मिलता है. हालांकि BAF में लंबी अवधि में निवेश करना ही बेहतर है. नए निवेशकों के लिए यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है.
07:24 PM IST