Money Guru: सेक्टर फंड में इन्वेस्टमेंट करने के पहले जरूर जान लें ये बातें, निवेश पर मिलेगा अच्छा रिटर्न
Money Guru: अगर आप भी किसी स्पेसिफिक सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: किसी स्पेसिफिक सेक्टर में निवेश का एक्सपोजर अपने पोर्टफोलियों में चाहते हैं तो कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें आप म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए यह मालूम करना भी जरूरी है कि कौन सा सेक्टर अभी निवेश करने के लिए सही है. इसके साथ ही यह भी जानना जरूरी होता है कि किसी सेक्टर में निवेश करने के क्या पैमाने होते हैं. वहीं किसी सेक्टर में निवेश करने के लिए कौन सा समय सबसे सही होता है और कब एग्जिट कर लेना चाहिए. किसी भी सेक्टर में निवेश करने के पहले इन तमाम बारीकियों को जान लेना चाहिए. आपके लिए इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल और क्रिडेन्स वेल्थ एडवायजर्स के सीईओ कीर्तन शाह.
सेक्टर निवेश
- किसी सेक्टर में निवेश करने का तरीका
- अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने का मौका
- सेक्टर के अच्छा करने पर रिटर्न में फायदा
- 80% निवेश किसी एक सेक्टर में जरूरी
- बाकी 20% डेट या हाइब्रिड सिक्योरिटी में निवेश
- सेक्टोरल निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा
सेक्टर फंड-किनके लिए?
- ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए
- टैक्टिकल पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं
- पहले कोर पोर्टफोलियो बनाएं,फिर सेक्टर निवेश
- कोर पोर्टफोलियो में लार्ज,मिज,स्मॉलकैप शामिल
- सेक्टर निवेश में सही समय पर एंट्री और एग्जिट जरूरी
किन सेक्टर में MF निवेश
- बैंकिंग
- इंफ्रा
- फार्मा
- टेकनेलॉजी
- कंजम्पशन
- एनर्जी
कितनी तरह की थीम?
- डिविडेंड यील्ड
- ESG
- MNC
- PSU
बैंकिंग सेक्टर के लिए संकेत
- बढ़ता क्रेडिट ग्रोथ
- सुधरता मार्जिन
- कैपेक्स साइकल
- घटता NPA
बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सेक्टर 3साल 5साल 7साल
बैंकिंग 11.41% 9.24% 13.64%
कीर्तन के पसंदीदा फंड
SBI Banking & Financial Services
ICICI Pru. Banking & Financial Services
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए संकेत
चीन+1 पॉलिसी
PLI स्कीम
बढ़ता निर्यात
कीर्तन के पसंदीदा फंड
ICICI Pru. Manufacturing
ABSL Manufacturing
Kotak Manufacturing(Ind)
IT सेक्टर के लिए संकेत
अमेरिका,UK,युरोप में मंदी की आशंका
मार्जिन पर दबाव
एट्रिशन रेट की समस्या
IT सेक्टर का प्रदर्शन
कैटेगरी 3साल 5साल 7साल
टेकनोलॉजी 29.56% 25.13% 17.34%
कीर्तन के पसंदीदा फंड
Tata Digital
ABSL Digital India
बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस
- मजबूत क्रेडिट ऑफ-टेक
- घटता NPA
- नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार
पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड
- ICICI Pru. Nifty Bank Index Fund
- SBI Banking & Financial Services
- Nippon India Multicap Fund
- ABSL Multicap fund
ऑटो सेक्टर के लिए संकेत
- EV पर जोर
- सीमित दायरा
- सरकार द्वारा कई इंसेंटिव
पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड
- UTI Transport and logistic fund
- ICICI Prudential Transport and logistic fund
टेकनोलॉजी सेक्टर के लिए संकेत
- सेक्टर में 18% तक का करेक्शन
- डिजिटल स्पेंडिंग में बढ़ोतरी
- स्लोडाउन की आशंका से भारतीय कंपनियों को फायदा
पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड
- ABSL Digital India
- ICICI Pru Technology
- Canara Robeco Flexi cap fund
फार्मा सेक्टर के लिए संकेत
- हेल्थकेयर की बढ़ती डिमांड
- बेहतर घरेलू बढ़त
- आकर्शक वैल्युएशन
पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड
- Nippon India Pharma
- ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostic
ग्लोबल बाजार में निवेश
- अमेरिकी बाजार में निवेश के बेहतर मौके
- जियो पॉलिटिकल टेंशन में US बाजार बेहतर
- ग्लोबल बाजार के वैल्युएशन ज्यादा आकर्शक
पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड
- Motilal Oswal Nasdaq 100
- ICICI Prudential US Bluechip Fund
- Parag Parikh Flexi cap fund
08:31 PM IST