Money Guru: इस दिवाली कीजिए निवेश का शुभारंभ, जानिए रॉकेट की रफ्तार वाले फंड, रंगोली सा रंगबिरंगा बनेगा पोर्टफोलियो
Money Guru: अगर आप सही फंड का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आप यहां बताए फंड पर भी विचार कर सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में यह फंड शानदार कमाई करा सकते हैं.
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
Money Guru: निवेश की शुरुआत अगर आपने अबतक नहीं की है तो इस दिवाली (Diwali) शुरू कर दीजिए. आपके जीवन में लक्ष्मी का वास होगा तो आप निवेश में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. आप म्यूचुअल फंड्स के जरिये निवेश (Investment in Diwali tips) की शुरुआत कर सकते हैं. इस दिवाली आप कुछ अच्छे फंड में पैसा लगाएं और अपने पोर्टफोलियो (how to make portfolio with better funds) को रंगोली सा रंगबिरंगा कैसे बनाएं, इसके लिए आइए हम यहां मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग और रुंगटा सिक्योरिटीज के CFP हर्षवर्धन रुंगटा से शुभारंभ के कुछ अच्छे फंड और निवेश से जुड़ी डरूरी बातें जान लेते हैं.
निवेश की नई शुरुआत
छोटे से बड़े लक्ष्यों को निर्धारित करें
एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें
निवेश से भी पहले इंश्योरेंस पोर्टफोलियो बनाएं
लार्जकैप या फ्लेक्सीकैप का एक्सपोजर ज्यादा रखें
पहले निवेश के लिए इंडेक्स फंड अच्छा विकल्प
नए निवेश की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ग्लोबल अनिश्चितता के बीच सही एसेट एलोकेशन करें
इक्विटी में लार्ज और फ्लेक्सीकैप में एक्सपोजर सही
डेट में AAA,AA और सॉवरेन रेटिड पेपर में निवेश करें
शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड में निवेश करें
ब्याज दरों के बढ़ने पर मीडियम,लॉन्ग ड्यूरेशन फंड सही
इक्विटी-कहां निवेश करें?
हर्षवर्धन की राय
-लार्जकैप
-फ्लेक्सीकैप
-बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
-मिडकैप फंड
डेट-कहां निवेश करें?
हर्षवर्धन की राय
- लो ड्यूरेशन फंड
-शॉर्ट टर्म फंड
-टार्गेट मैच्योरिटी फंड
गोल्ड में निवेश (gold investment)
हर्षवर्धन की राय
-सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
-ETF
-गोल्ड फंड
इंटरनेशनल फंड
हर्षवर्धन की राय
-Nasdaq
-S&P 500
हर्षवर्धन के पसंदीदा फंड
ABSL Nifty50 Equal Wt. Index Fund
Canara Robeco Emer. Equity Fund
Tata Multi Asset Opp. Fund
Parag Parikh Flexi cap Fund
Nippon India Nifty Midcap150 Index Fund
Kotak Nasdaq 100 FoF
मोहित की पसंदीदा कैटेगरी
-फ्लेक्सी कैप
-मल्टी कैप
-फैक्टर बेस्ड फंड
-मल्टी एसेट फंड
-टार्गेट मैच्योरिटी फंड
फ्लेक्सी कैप फंड
सभी तरीकों को कैप में होता है निवेश
लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप में निवेश
ये एक ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है
कैटेगरी फंड चुनने के लिए स्वतंत्र रहती है
कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65% निवेश
मोहित के पसंदीदा फ्लेक्सीकैप फंड
HDFC Flexicap Fund
ABSL Flexicap Fund
मल्टीकैप फंड
ये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) होते हैं
लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में कम से कम 25% निवेश
इक्विटी और इक्विटी जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 65% निवेश
डेट, मनी मार्केट में अधिकतम 25% निवेश
ये स्टॉक के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखते हैं
मोहित के पसंदीदा मल्टीकैप फंड
Kotak Multicap Fund
HDFC Multicap Fund
फैक्टर बेस्ड निवेश
मिड और स्मॉल कैप पैसिव फंड का औसत प्रदर्शन
एक्टिव फंड के साथ-साथ फैक्टर इन्वेस्टिंग भी करें
फैक्टर बेस्ड इंडेक्स फंड में निवेश बेहतर विकल्प
अभी इस कैटेगरी में सीमित निवेश विकल्प
मोहित के पसंदीदा इंडेक्स फंड
DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index Fund
UTI Nifty Midcap 150 Quality 50 Index Fund
मल्टी एसेट एलोकेशन
कम से कम 3 एसेट क्लास में निवेश
हर कैटेगरी में कम से कम 10% निवेश होता है
गोल्ड में भी एक्सपोजर चाहते हैं तो फंड बेहतर
मल्टी असेट एलोकेशन फंड का 65% निवेश इक्विटी में
टैक्सेशन के लिए इक्विटी कैटेगरी में गिने जाते हैं
मोहित के पसंदीदा मल्टी एसेट फंड
ICICI Pru. Multi Asset Fund
Nippon India Multi Asset Fund
टार्गेट मैच्योरिटी फंड(TMF)
पैसिवली मैनेज्ड डेट फंड की श्रेणी में आते हैं
इन फंड की मैच्योरिटी तारीख तय होती है
1 से 30 साल तक की मैच्योरिटी
सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश होता है
सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों के बॉन्ड में भी निवेश
होल्डिंग पीरियड के दौरान मिला ब्याज,फिर निवेश होता है
मैच्योरिटी तक बने रहने में ज्यादा फायदा
मोहित के पसंदीदा TMF
ABSL CRISIL SDL Plus AAA PSU Apr 2025
Axis AAA Bond Plus DSDL ETF-2026 Maturity
ICICI Pru. Nifty SDL PLus Sep 2027 Index Fund
ABSL CRISIL SDL Plus AAA PSU Apr 2027.
12:25 PM IST