Money Guru: नए संवत में करें निवेश की नई शुरुआत, एक्सपर्ट्स से जानें किन फंड्स में मिलेगा दमदार रिटर्न
Money Guru: दिवाली के बाद अगर आप भी निवेश की नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फंड्स जो आपको दिलाएंगे बेहतर रिटर्न.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: अगर आप भी दिवाली के बाद निवेश की नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो हम इसके लिए करेंगे आपको गाइड और बताएंगे कि किन फंड्स में आप बना सकते हैं एक दमदार प्रोफाइल. इसके साथ ही आपको जानने को मिलेगा कि नए साल के इस नए निवेश में आपको किन बातों का रखना होगा ख्याल. इसके लिए हमारे साथ हैं एसबीआई म्यूचुअल फंड के एमडी और सीबीओ डीपी सिंह और आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज, जो आपको बताएंगे निवेश के नए मंत्र.
कैसे रहेंगे बाजार?
- बाजार में उथल-पुथल का समय रहेगा
- कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार के संकेत
- लंबी अवधि के निवेश में होगा फायदा
🪔नए निवेश का शुभ मुहुर्त
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2022
कैसे बनाएं #InvestmentStrategy❓
एकमुश्त निवेश करें या #SIP?
फंड जो दिलाएंगे दमदार रिटर्न#MoneyGuru में आज देखिए
'नया संवत - नया निवेश'@rainaswati | @feroze_azeez | @dpsingh61 https://t.co/alPYSEW7Dk
कहां निवेश के मौके?
- फिक्स्ड इनकम में निवेश फायदेमंद
- मीडियम से लंबी अवधि में TMF में अच्छा रिटर्न
- TMF- टार्गेट मैच्योरिटी फंड
- पोर्टफोलियो में फ्लेक्सी कैप,बैलेंस्ड एडवांटेज फंड रखें
डी पी सिंह के पसंदीदा फंड
- SBI Condervative Hybrid Fund
- SBI Flexicap Fund
फायदे की निवेश स्ट्रैटेजी
- डेट में टार्गेट मैच्योरिटी फंड सही
- लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में समय-समय पर निवेश करें
- इक्विटी ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड चुनें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
डी पी सिंह के निवेश मंत्र
- निवेश की शुरुआत जल्द करें
- जोखिम क्षमता,निवेश अवधि के अनुसार निवेश करें
- आय के साथ-साथ निवेश भी बढ़ाते चलें
- लगाातार निवेश से कम्पाउंडिंग का फायदा होगा
बाजार के लिए अच्छे संकेत
- बाकी करेंसी के मुकाबले रुपया काफी स्थिर
- FY23 में GDP ग्रोथ 7.1% रहने का अनुमान
- GST कलेक्शन में 33% की बढ़ोतरी के आंकड़े
- कॉर्पोरेट प्रोफेटिबिलिटी में सुधार के संकेत
कहां रखें ध्यान?
- बढ़ती महंगाई चिंता का विषय
- बढ़ता ट्रेड डेफिसिट चिंताजनक
- FII की बढ़ती बिकवाली
- रूस-यूक्रेन के बीच लगातार तनाव
कहां निवेश सही?
- इक्विटी,डेट, गोल्ड पारंपरिक निवेश विकल्प
- रियल एस्टेट-पिछले 13-15 साल में 5-8% रिटर्न रहा
- रियल एस्टेट अभी आकर्षक निवेश विकल्प नहीं
- गोल्ड में निवेश के कई विकल्प
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेश का बेस्ट विकल्प
- इक्विटी MF में 14%,डेट में 6% का रिटर्न
निवेश की स्ट्रैटेजी
- पोर्टफोलियो में दोनों इक्विटी और डेट रखें
- लो इनकम ब्रैकेट में हैं तो डेट MF,PPF,FD चुनें
- हाई इनकम ब्रैकेट में हैं तो डेट MF ही सही
- 5 साल से ऊपर अवधि 80%इक्विटी,20% डेट
- 3-5 साल अवधि में 70%इक्विटी,30% डेट
फिरोज के पसंदीदा फंड
- ABSL Small Cap Fund
- Canara Robeco Flexi cap Fund
- DSP Equity Opp. Fund
- DSP Midcap Fund
- Franklin India Bluechip Fund
- HDFC Flexicap Fund
- Invesco India Multicap Fund
- Kotak Emerging Equity Fund
- SBI Contra Fund
- SBI Focused Equity Fund
फिरोज के निवेश मंत्र
- छोटी रकम ही सही म्यूचुअल फंड में SIP करें
- हाथ में एकमुश्त पैसा तो इक्कट्ठा निवेश करें
- SIP को कम से कम 10% से स्टेप-अप करें
- अनिश्चित बाजार में निवेश नहीं रोकें
- साल में कम से कम दो बार पोर्टफोलियो रिव्यू करें
08:43 PM IST