इसी महीने खत्म हो रही है रुपये-पैसों से जुड़े इन 5 कामों की आखिरी तारीख, अगर चूक गए तो पड़ेगा पछताना
सितंबर का ये महीना खत्म होने में सिर्फ दो ही हफ्तों का वक्त बचा है. वहीं सितंबर के इस महीने में कई सारी फाइनेंशियल डेडलाइन (Financial Deadline) हैं.
सितंबर का ये महीना खत्म होने में सिर्फ दो ही हफ्तों का वक्त बचा है. वहीं सितंबर के इस महीने में कई सारी फाइनेंशियल डेडलाइन (Financial Deadline) हैं. हर किसी को समय से पहले फाइनेंस से जुड़े ये सारे काम पूरे करने होंगे, वरना उन्हें दिक्कत हो सकती है. दरअसल, 1 अक्टूबर से कई बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 कामों के बारे में, जिन्हें आपको 1 अक्टूबर से पहले यानी महीना खत्म होने तक पूरा करना होगा.
1- स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए आधार देना
अगर 30 सितंबर तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम के मौजूदा ग्राहकों ने अपना आधार नंबर नहीं दिया तो 1 अक्टूबर 2023 को उनके अकाउंट सस्पेंड हो जाएंगे. 30 सितंबर तक Senior Citizens Savings Scheme (SCSS), Public Provident Fund (PPF), National Savings Certificate (NSC) जैसे स्मॉल सेविंग्स स्कीम या पोस्ट ऑफिस प्लान को जारी रखने के लिए आधार नंबर देना जरूरी है.
2- SBI WeCare
सीनियर सिटीजन के लिए भारतीय स्टेट बैंक के WeCare स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही इस स्कीम के लिए योग्य हैं, जिस पर तगड़ा ब्याज मिलता है. बैंक की तरफ से इस अकाउंट पर अतिरिक्त 50 बीपीएस का ब्याज दिया जाता है. SBI Wecare अकाउंट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है.
3- IDBI अमृत महोत्सव FD
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI की इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. 375 दिन की Amrit Mahotsav FD स्कीम के तहत बैंक की तरफ से आम जनता, NRE और NRO को 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि की एफडी पर 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है. वहीं दूसरी ओर 444 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज मिलता है.
4- Demat और MF नॉमिनेशन
SEBI ने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनेशन करने या उससे बाहर होने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. नई डेडलाइन 30 सितंबर है. अगर आप इस तारीख तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी दर्ज नहीं कराते हैं तो फिर आपका डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है.
5- 2000 का नोट बदलना
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया है और उसे बदलने के लिए 4 महीनों का समय दिया था. यह नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है, जिसके बाद भी अगर आपके पास 2000 के नोट रहेंगे तो आप उन्हें बदलवा नहीं पाएंगे और वह अवैध हो जाएंगे.
02:21 PM IST