पोस्ट ऑफिस की RD अकाउंट पर भी मिलता है लोन, जानें नियम और कितना लगता है ब्याज
Loan against Post Office RD Account: पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट पर आप तभी लोन ले सकते हैं जब आपने लगातार 12 इन्स्टॉलमेंट जमा किए हों.
आपके लोन पर ब्याज का कैलकुलेशन पैसे निकासी लेकर उसके रीपेमेंट की तारीख तक पर किया जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
आपके लोन पर ब्याज का कैलकुलेशन पैसे निकासी लेकर उसके रीपेमेंट की तारीख तक पर किया जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
Loan against Post Office RD Account: जीवन में एक्स्ट्रा पैसे की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में अगर आपको फंड जुटाने में परेशानी आ रही है तो आप अपने पोस्ट ऑफिस में कराई पांच साल वाली रेकरिंग डिपोजिट स्कीम पर लोन (Loan against RD) ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस यह सुविधा देता है. हालांकि इसके कुछ खास नियम और शर्ते हैं. लेकिन तत्काल आपका काम हो जाता है. यानी आपको मदद मिल जाती है.
कब आपको मिलेगा लोन
पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट पर आप तभी लोन ले सकते हैं जब आपने लगातार 12 इन्स्टॉलमेंट जमा किए हों. भारतीय डाक की ऑफिशियल पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, आपका कम से कम एक साल तक अकाउंट लगातार चलता आ रहा हो. आप आरडी अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं.
रीपेमेंट का नियम
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जब आप पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट पर लोन लेते हैं तो आप इसका रीपेमेंट यानी पुनर्भुगतान एक बार में लम्प सम अमाउंट में भी कर सकते हैं या मासिक किस्त के तौर पर भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोन पर कितना लगेगा ब्याज
जब आप अपने पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर लोन लेते हैं तो आपको 2%+आरडी अकाउंट पर लागू ब्याज दर को जोड़कर ब्याज चुकाना होता है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 प्रतिशत सालाना (quarterly compounded) ब्याज दर है. आपके लोन पर ब्याज का कैलकुलेशन पैसे निकासी लेकर उसके रीपेमेंट की तारीख तक पर किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अगर लोन रीपेमेंट नहीं किया तब
अगर आप लिए हुए लोन को आरडी अकाउंट के मेच्योर होने तक नहीं चुकाते हैं तो लोन और ब्याज दोनों ही अमाउंट आपके आरडी अकाउंट की मेच्योरिटी वैल्यू के पैसे में से काट लिया जाता है. आपको इस लोन के लिए अपने होम ब्रांच डाक घर में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म पासबुक के साथ भरकर देना होता है.
08:28 AM IST