Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना के लिए आज से आवेदन शुरू, अब हर महिला को मिलेगा 1000 रुपये, ऐसे करें आवेदन
Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना के लिए आज से आवेदन शुरू, अब हर महिला को मिलेगा 1000 रुपये, ऐसे करें आवेदन
Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना के लिए आज से आवेदन शुरू, अब हर महिला को मिलेगा 1000 रुपये, ऐसे करें आवेदन
Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया था कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे.
जानें कौन कर सकता है अप्लाई
इस स्कीम के लिए राज्य की 21 साल की महिलाएं भी फॉर्म भर सकती हैं. लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए बहनों की उम्र सीमा घटाकर अब 23 साल की जगह 21 साल कर दी गई है.
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के लिए सिर्फ मध्यप्रदेश की स्थानीय महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. योजना का लाभ सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को मिलेगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इन 5 जगहों से कर सकते हैं आवेदन
- पंचायत केंद्र से
- लेखपाल के जरिए
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय से
ये है आवेदन की लास्ट डेट
आज से दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ये रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक होगा. इसके लिए 21 साल से 60 साल तक की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं. सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है.
ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
पहले चरण के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरे गए थे. लेकिन इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाली बहनों के खाते में 10 सितंबर को पहली किस्त के पैसे आएंगे.
महिलाएं होंगी सशक्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाएं योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग परिवार को मजबूत बनाने में करें. योजना में मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने बच्चों के लिए दूध, फल और सब्जी की व्यवस्था कर सकेंगी. अब बहनों को हर महीने एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों के लिए शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के आवेदन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से लेना शुरू किए जाएंगे.
योजना की विशेषताएं Ladli Behna Yojana Features
योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे.
इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.
सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बजट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
क्या है पात्रता Ladli Behna Yojana Eligibility
इस योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.
महत्वपूर्ण दस्तावेज Ladli Behna Yojana Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की फोटो
- बैंक खाते की डीटेल्स
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
06:39 PM IST