Kotak Bank लाया इमरजेंसी Covid-19 पर्सनल लोन, जानिए कैसे मिलेगा और क्या है सर्विसेज
Emergency Covid-19 Personal Loans: कोटक महिंद्रा बैंक ने कोरोना के इलाज के खास लोन की घोषणा की है. वहीं बैंक ने कई प्रमुख हेल्थकेयर ब्रांड जैसे टाटा 1mg और MediBuddy से समझौता भी किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने कोरोना के इलाज के खास लोन की घोषणा की है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
कोटक महिंद्रा बैंक ने कोरोना के इलाज के खास लोन की घोषणा की है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
Emergency Covid-19 Personal Loans: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (KMBL) ने घोषणा कि है कि वह Covid-19 के इलाज के लिए इमरजेंसी पर्सनल लोन देगा. ग्राहक इसका इस्तेमाल सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए कर सकेंगे. इस लोन से कस्टमर अपना या परिवार के सदस्यों का कोरोना का इलाज करा सकेंगे. बैंक के पुराने ग्राहकों के अलावा नए ग्राहक भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत 1 से 5 लाख तक का कर्ज लिया जा सकता है. इसकी शुरुआती ब्याज दर सालाना 10 फीसदी है.
कोटक इमरजेंसी Covid-19 पर्सनल लोन की खास बातें
1. कर्ज की रकम- इसके तहत ग्राहक 1 से 5 लाख तक कर्ज ले सकते हैं.
2. कर्ज अदा करने का समय- ग्राहक 1 से 4 साल में ये कर्ज अदा कर सकते हैं.
3. इंटरेस्ट रेट- इसकी शुरुआती ब्याज दर सालाना 10 फीसदी तय की गई है.
4. प्रोसेसिंग फीस- लोन की रकम का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होगा.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने कई प्रमुख हेल्थकेयर ब्रांड जैसे टाटा 1mg और MediBuddy से समझौता किया है. जिससे उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को आकर्षक हेल्थकेयर ऑफर मिल सके.
डेबिट, क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए हेल्थकेयर ऑफर
1. टाटा 1mg: बैंक के कस्टमर्स prescribed दवाओं पर स्पेशल पर 17 फीसदी डिस्काउंट+5 फीसदी कैशबैक (100 रुपये तक) पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें टाटा 1 एमजी ऐप या वेबसाइट पर ‘KOTAK1MG’ कोड का इस्तेमाल करना होगा.
2. MediBuddy: सिर्फ 49 रुपये देकर KMBL के ग्राहक डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं और दवाओं पर 15 फीसदी डिस्काउंट और कैशबैक पा सकते हैं.
3. कोटक जनरल इंश्योरेंस: सालाना 2999 रुपये के प्रीमियम पर ग्राहक ‘कोटक ग्रुप स्मार्ट कैश’ पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत पॉलिसीहोल्डर्स को 24 घंटे के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने पर रोजाना 5000 रुपये अदा किया जाएगा. साल में अधिकतम 30 दिन के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इस पॉलिसी के तहत दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
4. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर: बैंक के कस्टमर्स 30 फीसदी डिस्काउंट पर COVIPROTECT स्पाइक एंटीबॉडी टेस्ट करा सकते हैं. देश भर के 90 से ज्यादा शहरों में मेट्रोपोलिस के सभी हेल्थकेयर सेंटर्स में जांच कराने पर ये सुविधा मिलेगी.
इन बातों का भी रखें ध्यान
बैंक के ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि लोन का फैसला पूरी तरह कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड और आरबीआई की समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइंस पर निर्भर करता है. वहीं बैंक लोन परिसंपत्तियों की सोर्सिंग के उद्देश्य से एक मार्केटिंग एजेंसी की सेवाएं ले सकता है. सेविंग्स अकाउंट के निष्क्रिय (Dormant) या फ्रीज होने पर पर्सनल लोन नहीं मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि यह ऑफर कोटक बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खर्च से जुड़ा (linked) है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
06:16 PM IST