ITR filing Last Date: इनकम टैक्स विभाग की टैक्सपेयर्स से अपील, 31 दिसंबर से पहले फाइल करें ITR
ITR filing Last Date: अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, तो 31 दिसंबर से पहले कर लें. विभाग ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) से आखिरी तारीख का इंतजार ना करने की नसीहत दी है.
ITR filing Last Date: अगर आपने अभी तक असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) नहीं किया है, तो 31 दिसंबर से पहले जरूर कर लें. टैक्सपेयर्स के पास केवल 2 दिनों का समय है, 31 दिसंबर से इस काम को निपटा लें. इनकम टैक्स विभाग ने खुद टैक्सपेयर्स से ट्वीट करके अपील की है कि इंतजार मत कीजिए...अभी फाइल कीजिए.
IT डिपार्टमेंट की टैक्सपेयर्स से अपील
इनकम टैक्स विभाग ने ट्ववीट कर कहा कि, टैक्सपेयर्स! असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए 31 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दीजिए. अब और इंतजार मत कीजिए, तुरंत फाइल करें. बता दें विभाग ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) से आखिरी तारीख का इंतजार ना करने की नसीहत दी है.
Dear Taxpayers!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 28, 2021
Do remember to file your Income Tax Return for AY 2021-22 within the extended due date of 31st December, 2021.
Don't wait, File NOW!
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#FileNow #ITR pic.twitter.com/yEuGY4Qt9f
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITR फाइल नहीं करने पर देनी होगी पैनल्टी
अगर आप समय से पहले ITR फाइल नहीं करते हैं, तो आपको इसके लिए 5,000 रुपये पेनल्टी देनी होगी. वहीं अगर आप 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए ITR फाइल करते हैं, तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होती है. पेनल्टी से बचने के लिए आपको 31 दिसंबर से पहले पहले इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करना होगा.
इतने करोड़ टैक्सपेयर्स ने फाइल किया रिटर्न
बता दें 28 दिसंबर 2021 तक कुल 4.86 करोड़ टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल कर दिया है. जिसमें केवल 28 दिसंबर को 18,89,057 रिटर्न फाइन किया गया है.
Sharing the statistics of Income Tax Returns filed till 28.12.2021.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 29, 2021
A total of 4,86,34,306 #ITRs have been filed upto 28.12.2021 including 18,89,057 #ITRs having been filed on the day itself.
For any assistance, pl connect on orm@cpc.incometax.gov.in
We will be glad to assist! pic.twitter.com/0tBvHaG67a
01:31 PM IST