अकाउंट में पैसे रखें तैयार, ₹6000 से कम की कीमत वाला ये धांसू स्मार्टफोन, अमेजन पर हुआ लिस्ट
itel Zeno 10 Launch Date: itel Zeno 10 स्मार्टफोन ई कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट हो गया है. साथ ही एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव कर दी गई है.
itel Zeno 10 Launch Date: साल 2025 की शुरुआत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इसमें itel Zeno 10 शामिल है. छह हजार रुपए से भी कम कीमत वाला ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट हो गया है. साथ ही एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव कर दी गई है. लिस्टिंग के साथ ही स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है. जानिए itel Zeno 10 की कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर एक डीटेल.
itel Zeno 10 Launch Date: 2025 में लॉन्च होगा स्मार्टफोन, 6.7 इंच डिस्प्ले
माइक्रोसाइट के मुताबिक itel Zeno 10 साल 2025 में लॉन्च होगा. हालांकि, अभी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है. इस फोन की कीमत छह हजार रुपए से कम होगी. itel के A सीरीज पोर्टफोलियो के तहत आने वाले इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, फोन में 6.7 इंच का पंच होल डिस्प्ले और स्लीक डायनामिक बार भी दिया जा सकता है. यह उन सभी फीचर्स से लैस होगा जो एक यूजर को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए चाहिए होते हैं.
itel Zeno 10 Launch Date: तीन साल बिना लैग के चलेगा स्मार्टफोन
itel Zeno 10 फोन में "3 Year Fluency" फीचर भी दिया जा सकता है, जिससे फोन 3 साल तक बिना लैग के चलेगा. इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस हमेशा एक जैसी रहेगी, जिससे यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट होगा. स्मार्टफोन में आईफोन जैसा डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी देखा जा सकता है. कैमरा फीचर की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नया itel स्मार्टफोन 128 GB मेमोरी के साथ कई सारे कलर्स में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. माइक्रोसाइट के मुताबिक स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा. लॉन्चिंग के तुरंत बाद आप इसे अमेजन पर खरीद सकते हैं.
02:42 PM IST