Aadhaar Card: कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? UIDAI के इस नंबर या ईमेल आईडी पर तुरंत करें कॉन्टैक्ट
Aadhaar Card: धोखाधड़ी के इस जमाने में ये बहुत जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड का बहुत सावधानी से इस्तेमाल करें. अगर आपको शक है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आपको तुरंत UIDAI से संपर्क करना चाहिए.
Aadhaar Card: कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? UIDAI के इस नंबर या ईमेल आईडी पर तुरंत करें कॉन्टैक्ट (PTI)
Aadhaar Card: कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? UIDAI के इस नंबर या ईमेल आईडी पर तुरंत करें कॉन्टैक्ट (PTI)
तेज रफ्तार के साथ डिजिटल हो रहे हिंदुस्तान में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए तरह-तरह की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन आज के दौर के साइबर ठग नए-नए तरीकों को अपनाकर शिकार करने में कामयाबी हासिल कर ही ले रहे हैं. इसी बीच, दूसरों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए भलाई इसी में है कि आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें. देशभर में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने नागरिकों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है. UIDAI ने नागरिकों के साथ एक फोन नंबर और ईमेल आईडी शेयर की है. आइए जानते हैं ये फोन नंबर और ईमेल आईडी क्या है और आपको इनकी जरूरत कब पड़ सकती है?
मुसीबत के समय बहुत काम आएगा आधार का टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी
UIDAI ने ट्वीट कर नागरिकों से कहा है कि अगर आपको शक है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है या हुआ है तो आप आधार के टोल फ्री नंबर- 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इस टोल फ्री फोन नंबर पर नागरिकों को 24x7 सेवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल के अलावा अगर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना है तब भी आप इस नंबर और ईमेल से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
#DosandDontsonAadhaarUsage
— Aadhaar (@UIDAI) October 19, 2022
In case you suspect any unauthorized use of your Aadhaar or have any other #Aadhaar related query, do contact #UIDAI on toll-free #helpline 1947 which is available 24*7 and/ or email at help@uidai.gov.in. @mygovindia @GoI_MeitY pic.twitter.com/KjF0FegUh4
UIDAI ने नागरिकों को दी बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराने की सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बताते चलें कि देशभर में आधार कार्ड का महत्व अब काफी बढ़ चुका है. अब आपका आधार कार्ड कोई मामूली आधार कार्ड नहीं बल्कि आपका सबसे जरूरतमंद डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड के बिना आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने आधार कार्ड में सभी जरूरी डिटेल्स को अपडेट रखें. आधार कार्ड की डिटेल्स में हमेशा वही फोन नंबर रजिस्टर कराएं जो एक्टिव है और आपके पास रहता है. इसके अलावा, UIDAI ने उन सभी नागरिकों से आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट कराने की सलाह दी है. UIDAI ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और इसके बाद उसमें कभी कोई अपडेट नहीं कराया, उन्हें अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए.
12:48 PM IST