IRCTC और SBI मिल कर लाए RUPAY Credit Card, गिफ्ट बाउचर सहित मिल रहे कई फायदे
अगर आप अक्सर रेल यात्रा करते हैं और चाहते हैं की टिकट किराए में कुछ छूट मिले तो IRCTC और SBI मिलकर आपके लिए खास तरह का RUPAY Credit Card लेकर आए हैं. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको जहां रेल टिकट बुक करने पर रिवॉड प्वाइंट के तौर पर कैशबैक मिलेगा.
IRCTC, SBI के साथ मिल कर लाया RUPAY Credit Card ( फोटो - IRCTC )
IRCTC, SBI के साथ मिल कर लाया RUPAY Credit Card ( फोटो - IRCTC )
अगर आप अक्सर रेल यात्रा करते हैं और चाहते हैं की टिकट किराए में कुछ छूट मिले तो IRCTC और SBI मिलकर आपके लिए खास तरह का RUPAY Credit Card लेकर आए हैं. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको जहां रेल टिकट बुक करने पर रिवॉड प्वाइंट के तौर पर कैशबैक मिलेगा वहीं इस कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको 500 रुपये का गिफ्ट बाउचर मिलेगा.
मिलेगा गिफ्ट बाउचर
IRCTC SBI Credit Card RUPAY कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको अमेजन का 500 रुपये का गिफ्ट बाउचर ऑफर किया जा रहा है. आपकी ओर से कार्ड के लिए दी गई एप्लीकेशन के एप्रूव होते ही ये गिफ्ट बाउचर आपको मिल जाएगा.
टिकट बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट
IRCTC SBI Credit Card RUPAY के जरिए रेलवे का टिकट बुक करने पर आपको हर बार 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक रिवॉड प्वाइंट के तौर पर होगा. एक रिवॉड प्वाइंट का मतलब एक रुपये होगा. इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको irctc की आधिकारिक टिकट बुकिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए टिकट बुक करना होगा.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
शादी में खर्च की नो टेंशन! जीवनसाथी ढूंढने के साथ अब विवाह के लिए लोन देगी Matrimony, लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म
IRCTC SBI RUPAY Credit Card के हैं कई फायदे
- इस कार्ड के लिए 31 मार्च 2021 तक कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं ली जाएगी
- टिकट बुक करने के लिए मिले रिवॉड प्वाइंट के जरिए आप अपने, परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के लिए फ्री टिकट ले सकते हैं
- पहले 45 दिनों में 500 रुपये के ट्रांजेक्शन के लिए आपको 350 रुपये तक रिवॉड प्वाइंट मिल सकते हैं
- irctc.co.in के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको 1 फीसदी ट्रांजेक्शन चार्ज की भी छूट मिलेगी
- हर तीन महीने में आपको कॉम्पलीमेंट्री प्रीमियम रेल लाउंज में जाने का मौका मिलेगा
- देश के सभी पेट्रोल पम्प पर तेल भराने पर आपको आपको फ्यूल सरचार्ज पर भी एक फीसदी की छूट मिलेगी
01:36 PM IST