घर बैठे फ्री में खुलवाना चाहते हैं PPF खाता, मात्र ₹500 निवेश से इस बैंक में हो जाएगा काम, जानिए क्या है प्रोसेस
PPF Account Online: एसबीआई में आप 500 रुपए के मिनिमम निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
PPF Account Online: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जो सरकार की ओर से चलाई जाती है. इस पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जो कि बैंक एफडी (Bank FD) से काफी ज्यादा है. अगर आपने भी अभी तक पीपीएफ (PPF) अकाउंट नहीं खुलवाया है तो इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से खुलवा सकते हैं. इस खाते को आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच या फिर बैंक ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) घर बैठे पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है. खास बात ये है कि एसबीआई के पीपीएफ खाता ऑनलाइन खुलवाने के लिए इसमें मिनिमम 500 रुपए की राशि से भी निवेश किया जा सकता है. यहां आप इसके बेनेफिट्स और इसे खोलने की प्रोसेस की जानकारी ले सकते हैं.
आधार-मोबाइल नंबर की पड़ती है जरूरत
- इसके लिए आपका आधार नंबर SBI सेविंग्स अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसके लिए मोबाइल नंबर एक्टिव स्टेटस में होना चाहिए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SBI में PPF खाता खुलवाने की प्रोसेस
- सबसे पहले अपने यूजरनेम और पासवर्ड से ऑनलाइन लॉगिन करें
- दाईं ओर 'Request and enquiries' टैब पर क्लिक करें
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘New PPF Accounts’ पर क्लिक करें
- अब पैन (PAN) समेत Existing customer दिखाई देगी
- पर्सनल डीटेल जैसे नाम और पता वेरिफाई करें, Proceed पर क्लिक करें
- एक बॉक्स दिखाई देगा, इस पर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है'. इसमें रेफरेंस नंबर भी होगा.
- ‘प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन ऐप्लिकेशन’ से अकाउंट खोलने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के भीतर केवाईसी दस्तावेजों और एक तस्वीर के साथ शाखा पर जाएं
SBI में खाता खुलवाने के बेनेफिट्स
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एसबीआई में पीपीएफ खाता खुलवाने का सबसे बड़ा बेनेफिट ये है कि यहां आप 500 रुपए की राशि के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं. यहां निवेश की राशि अधिकतम 1.5 लाख रुपए है. पीपीएफ खाते की अवधि 15 साल होती है, हालांकि इसे आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
इसके अलावा इस स्कीम में ब्याज की कैलकुलेशन महीने के पांचवें दिन और आखिरी तारीख के बीच की जाती है. पीपीएफ खाते में ब्याज का भुगतान 31 मार्च को किया जाता है. स्कीम की खास बात ये है कि इस पर लोन भी ले सकते हैं. इस खाते में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स छूट भी मिलती है.
03:33 PM IST