₹3,60,000 का निवेश और ₹31,69,914 का मुनाफा, किस स्कीम से आपको मिलेगा इतना शानदार रिटर्न? जानिए फायदे की बात
आज के समय में 1000 रुपए का निवेश करना कोई बड़ी बात नहीं. इतना पैसा तो कोई भी कभी भी आसानी से निकाल सकता है. 1000 रुपए मासिक रूप से निवेश करके आप आसानी से 35,29,914 रुपए जोड़ सकते हैं. जानिए कैलकुलेशन.
आज के समय में हर कोई निवेश के ऐसे ऑप्शंस तलाशता है, जहां उसे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. अगर आप भी ऐसा कोई विकल्प तलाश रहे हैं, तो SIP से बेहतर कुछ भी नहीं. SIP यानी Systematic Investment Plan के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. पिछले कुछ समय में SIP के जरिए लोगों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. SIP के जरिए आप भी महज ₹3,60,000 रुपए का निवेश करके ₹31,69,914 तक का मुनाफा कमा सकते हैं. जानिए कैसे?
सिर्फ 1000 रुपए महीने का निवेश करना होगा
आज के समय में 1000 रुपए का निवेश करना कोई बड़ी बात नहीं. इतना पैसा तो कोई भी कभी भी आसानी से निकाल सकता है और इन पैसों को आप एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. हालांकि तमाम लोग मार्केट का जोखिम होने के कारण SIP में निवेश करना पसंद नहीं करते, लेकिन सीधे मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP के जरिए पैसा लगाने में मार्केट का जोखिम काफी कम होता है. अब तक देखा गया है कि SIP के जरिए औसतन 12 फीसदी का रिटर्न तो आसानी से मिल ही जाता है और किस्मत ने साथ दिया तो इससे ज्यादा का रिटर्न भी मिल सकता है.
ऐसे बनेंगे ₹31,69,914 लाख
SIP में जितने लंबे समय के लिए पैसा लगाया जाए, उतना ही बेहतर मुनाफा मिलता है. अगर आप एसआईपी में हर महीने करीब 1000 रुपए लगातार 30 सालों तक लगाते हैं, तो आपका कुल निवेश 3,60,000 रुपए का होगा. लेकिन 12 फीसदी के कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से आपको 30 सालों बाद 31,69,914 रुपए मुनाफे के रूप में मिलेंगे. इस तरह आपकी निवेशित राशि और ब्याज की रकम को जोड़ दिया जाए तो 30 साल बाद आपको कुल 35,29,914 रुपए मिलेंगे.
रिटायरमेंट पर नहीं होगी पैसों की फिक्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप 25 साल से भी हर महीने 1000 रुपए की शुरुआत करते हैं, तो एसआई के जरिए आप अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. 25 साल में शुरू करके आपको लगातार 55 साल की उम्र तक निवेश करना होगा. इसके बाद आपको 35,29,914 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर समय के साथ आप 1000 के इन्वेस्टमेंट को बढ़ा देते हैं तो आपका मुनाफा भी कई गुना बढ़ जाएगा. ऐसे में आपको बुढ़ापे पर पैसों से जुड़ी कोई टेंशन नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST