SBI की सुपरहिट स्कीम! डबल कर देगी पैसा, जानें तगड़े ब्याज पर कितना मिलेगा रिटर्न; ये है कैलकुलेशन
SBI Scheme: निवेश पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और गारंटीड रिटर्न चाहिए? SBI की ”SBI We-care” ऐसी ही स्कीम है. आइए जानते हैं इस स्कीम में निवेश करने के फायदे, साथ ही ये स्कीम कितने वक्त में आपके पैसे डबल कर सकती है.
SBI Scheme: अगर आपके पास कुछ अलग से पैसे पड़े हैं और आप इसे कहीं सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए पार्क करना चाहते हैं तो सरकारी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है. पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंक जैसे State Bank of India में फिक्स्ड डिपॉजिट उन निवेशकों के लिए बढ़िया ऑप्शन होता है जो निवेश पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, अपने पैसों पर एक अंतराल के बाद गारंटीड रिटर्न चाहते हैं. SBI की ”SBI We-care” ऐसी ही स्कीम है. आइए जानते हैं इस स्कीम में निवेश करने के फायदे, साथ ही ये स्कीम कितने वक्त में आपके पैसे डबल कर सकती है.
”SBI We-care” Deposit Scheme
सरकारी बैंक की ये स्कीम स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है, जो खासतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए चलाई जाती है. इसमें निवेशकों को उनके टर्म डिपॉजिट पर ऊपर से भी इंटरेस्ट मिलता है यानी डबल फायदा.
इस योजना की कुछ खास बातें
- ये एक डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट है, जिसमें आप मिनिमम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए 2 करोड़ से कम का निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- इसपर अभी स्कीम के तहत 7.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें कार्ड रेट पर अलग से 30bps एडिशनल प्रीमियम मिल रहा है.
- ब्याज आपको मैच्योरिटी पर मिलता है. इसपर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.
कबतक पैसा होगा डबल?
इस योजना में अगर आप 10 साल तक 5 लाख का निवेश रखते हैं तो आपको दोगुने से ज्यादा रकम मिलेगी. कैलकुलेशन देखिए-
आपका कुल निवेश- 5 लाख
रेट ऑफ इंटरेस्ट- 7.50%
टाइम पीरियड- 10
=
कुल निवेश का अमाउंट- 5 लाख
अनुमानित रिटर्न- 5,51,175
कुल वैल्यू- 10,51,175
SBI Retail Domestic Term Deposits Calculator
अगर आप SBI We Care का फायदा हटा दें और सामान्य निवेशक के लिए टर्म डिपॉजिट के रेट देखें तो अभी बैंक 6.5% की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में आपको कितना रिटर्न मिलेगा, देखें-
आपका कुल निवेश- 5 लाख
रेट ऑफ इंटरेस्ट- 6.50%
टाइम पीरियड- 10
=
कुल निवेश का अमाउंट- 5 लाख
अनुमानित रिटर्न- 4,52,779
कुल वैल्यू- 9,52,779
याद रखें कि ये कैलकुलेशन इस अनुमान पर आधारित है कि आपको पूरी निवेश अवधि में 7.5% और 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा, लेकिन ये ध्यान रखें कि इन 10 सालों में बैंक अपनी ब्याज दरें ऊपर-नीचे भी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:27 PM IST