Post Office scheme: ये स्कीम डबल कर देती है आपका पैसा, SBI FD की जगह यहां निवेश रहेगा बेहतर
Kisan Vikas Patra Calculator: किसान विकास पत्र स्कीम में आपको एक निश्चित अवधि तक के लिए निवेश करना होता है और उसके बाद आपको मिलता है डबल पैसा. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर रहे हैं या सोच रहे हैं तो आप इस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं
Kisan Vikas Patra Calculator: पोस्ट ऑफिस की बहुत सारी स्कीम हैं, जिनमें निवेश करके बंपर रिटर्न पा सकते हैं. ये ज्यादा सुरक्षित भी होती हैं और पैसे की गारंटी भी होती है. ऐसी ही एक स्कीम है जो आपका पैसा डबल कर देती है. किसान विकास पत्र स्कीम में आपको एक निश्चित अवधि तक के लिए निवेश करना होता है और उसके बाद आपको मिलता है डबल पैसा. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर रहे हैं या सोच रहे हैं तो आप इस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं. यहां आपको किसान विकास पत्र के बारे में हम सारी जरूरी बातें बता रहे हैं.
Kisan Vikas Patra Scheme Interest Rate and Benefits
किसान विकास पत्र की शुरुआत किसानों को ध्यान में रखकर की गई थी, लेकिन आज इसमें पात्रता रखने वाला कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस स्कीम का 123 महीनों या फिर 10 महीने और 3 महीनों का टर्म होता है. इसे देशभर में किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें जॉइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा होती है. फिलहाल इसपर 6.9% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. अगर एसबीआई एफडी पर रिटर्न को देखें तो इसके 2 से 3 साल की एफडी पर 6.25% का इंटरेस्ट मिलता है, वहीं 5 से 10 सालों की एफडी पर 6.10% 6.90% अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम 1,000 रुपये की जरूरत है. अधिकतम सीमा जैसी कोई चीज नहीं होती है.
इस स्कीम में एक रेजिडेंट कस्टमर एक साथ कई अकाउंट खुलवा सकता है. अगर अकाउंटहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो इसे एक तब किसी और को भी ट्रांसफर किया जा सकता है, अगर- अकाउंटहोल्डर ने किसी को नॉमिनी बनाया था, कोई जॉइंट अकाउंटहोल्डर है, कोर्ट इसका ऑर्डर देती है या फिर अकाउंट किसी डेजिग्नेटेड अथॉरिटी की है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक और अच्छी बात है कि आप इस स्कीम के तहत इनकम टैक्स एक्ट की 80C धारा के तहत टैक्स में छूट मिलती है.
Kisan Vikas Patra Calculator
मान लीजिए आप 123 महीने के लिए 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं. तो 6.9% के ब्याज दर पर आपको 2 लाख का इंटरेस्ट मिलेगा. यानी कि मैच्योरिटी पर आपका प्रिंसिपल अमाउंट और इंटरेस्ट रिटर्न मिलकर कुल 4 लाख की रकम मिलेगी. (KVP Calculator Source: fintra.co.in)
बता दें कि इस स्कीम के तहत सरकार हर तिमाही पर इंटरेस्ट रेट बदलती है, ऐसे में निवेश की अवधि में अगर ब्याज दरें बदलती हैं तो आपके निवेश का कैलकुलेशन भी बदल जाएगा.
11:36 PM IST