UPI से भी डाल सकते हैं पेंशन स्कीम में पैसा, बस सुबह 9:30 बजे का नियम रखना होगा याद
अब तक पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर्स के पास इसके पेमेंट के लिए IMPS, NEFT, RTGS के जरिए पेमेंट की सुविधा मिलती थी, लेकिन इस साल अगस्त में PFRDA ने सब्सक्राइबर्स को यूपीआई से भी पेमेंट करने की सुविधा दे रखी है.
अगर आप अटल पेंशन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम जैसी किसी पेंशन योजना में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्या आपको पता है कि आप अपनी स्कीम में दिया जाने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन UPI (Unified Payment Interface) के जरिए भी कर सकते हैं? अब तक पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर्स के पास IMPS, NEFT, RTGS के जरिए पेमेंट की सुविधा मिलती थी, लेकिन इस साल अगस्त में PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए अपना UPI हैंडल लॉन्च किया था, जिसके जरिए आप यूपीआई से अपना पेमेंट कर सकते हैं. NPS योजना संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए चलाई जाती है जबकि APY (अटल पेंशन योजना) असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है.
PFRDA का UPI हैंडल है- PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank. आप इसमें D-remit के जरिए उसी दिन अपना पैसा स्कीम में डाल सकते हैं. PFRDA ने बताया है कि D Remit वर्चुअल अकाउंट असोसिएटेड परमानेंट अकाउंट नंबर से अलग होगा.
मिलने लगी हैं कई और सुविधाएं
इतना ही नहीं, NPS में पैसे डालने के लिए सब्सक्राइबर्स ऑटो डेबिट भी सेट कर सकते हैं. उन्हें हर महीने, तीन महीने पर, छह महीने पर या एक साल में जैसे भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करना हो, इसके लिए वो ऑटो डेबिट की परमिशन दे सकते हैं और ड्यू डेट पर पैसा अपने आप उनके अकाउंट से कट जाएगा. उनके पास अपना अमाउंट और ऑटो डेबिट टाइमलाइन में बदलाव करने का ऑप्शन भी रहेगा. वो अपनी सुविधा के हिसाब से अपना ऑटो डेबिट इनेबल या पॉज़ कर सकेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके लिए आपको एक वर्चुअल अकाउंट नंबर बनाना होगा और उसके बाद UPI पेमेंट करके कॉन्ट्रिब्यूशन डाल सकते हैं. हम यहां इसका प्रोसेस बता रहे हैं.
- सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी सिस्टम पर eNPS वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- यहां आपको परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर वेरिफाई करने के लिए अपनी डीटेल्स देनी होंगी.
- इसके बाद आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालिए.
- टियर-1 या टियर-2, जिसके लिए भी वर्चुअल अकाउंट बनाना है, वो सेलेक्ट करके अपना कन्सेंट दीजिए.
- अब 'जेनरेट वर्चुअल अकाउंट' पर क्लिक करके रिक्वेस्ट ट्रस्टी बैंक को फॉरवर्ड कर दीजिए.
- आपकी रिक्वेस्ट के लिए एक अकनॉलेजमेंट नंबर दिखेगा. अलग-अलग टियर टाइप के लिए अलग-अलग नंबर जेनरेट होगा.
- UPI हैंडल में 15 डिजिट का वर्चुअल अकाउंट नंबर डालें. इसके बाद फंड रेमिट करने के लिए ‘PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank’ डालें.
सुबह 9:30 बजे की शर्त रखें याद
यूपीआई से अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डालने से पहले एक शर्त जरूर जान लें. PFRDA ने कहा है कि इस पेमेंट मेथड से सुबह 9:30 बजे के पहले डाले गए कॉन्ट्रिब्यूशन को उसी दिन किया गया निवेश माना जाएगा, अगर आप सुबह के 9:30 के बाद पेमेंट डन करते हैं तो उस समय के बाद मिलने वाले कॉन्ट्रिब्यूशन को अगले दिन के निवेश में कैलकुलेट किया जाएगा.
04:00 PM IST