Crorepati Tips: सेविंग का ये एक फॉर्मूला समझ लिया, फिर करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं
अगर आपको करोड़पति बनना है तो आपको सबसे पहले बचत करना सीखना होगा. यहां जानिए कि बचत का वो फॉर्मूला हो आपको कुछ समय में करोड़पति भी बना सकता है.
सेविंग का ये एक फॉर्मूला समझ लिया, फिर करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं
सेविंग का ये एक फॉर्मूला समझ लिया, फिर करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं
अपनी क्षमता और टैलेंट के हिसाब से हम सभी कोई न कोई काम करते हैं और पैसा कमाते हैं. लेकिन तमाम लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी कमाई में से काफी पैसा बचाकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर लेते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी पूरी कमाई खर्च हो जाती है. ऐसे में आगे चलकर उन्हें तमाम फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ती हैं. इसलिए बचत करने का तरीका हर किसी को समझना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको बचत करना आ गया तो करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं.
ये एक फॉर्मूला होगा मददगार
सबसे पहले तो आपको हर महीने बचत करने के लिए एक नियम बनाना होगा और उसे हर हाल में पूरा करने की आदत डालनी होगी. इसके लिए अपने खर्चों को नियंत्रित करें. बचत के मामले में एक फॉर्मूला है, जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए. ये फॉर्मूला है 50:30:20 का नियम. इस नियम के मुताबिक हर व्यक्ति को अपनी इनकम का 50 फीसदी जरूरी खर्चों के लिए निकालना चाहिए, 30 फीसदी अपने और परिवार के शौक या उन खर्चों के लिए जिन्हें कई बार आप रुपए की दिक्कत की वजह से टाल देते हैं और 20 फीसदी को हर हाल में बचाना चाहिए.
उदाहरण से समझें
मान लीजिए कि आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने 60 हजार रुपए कमाते हैं. ऐसे में आपको 50 प्रतिशत यानी 30,000 रुपए से घर के जरूरी खर्चों को निपटाना चाहिए. 30 फीसदी यानी 18,000 रुपए को घर के अन्य खर्चों जैसे मेडिकल एक्पेंसेज, या किसी ऐसे काम जो लंबे समय से पेंडिंग हों या अपने शौक या परिवार की फरमाइशें पूरी करने में खर्च करने चाहिए. ये आपको अपने विवेक से समझना होगा कि इन 30 फीसदी से क्या काम करना है और 20 फीसदी यानी 12,000 रुपए की हर हाल में बचत करनी चाहिए. अगर मोटे तौर पर देखें तो 60,000 में से सिर्फ 12,000 आपको बचाने हैं. बाकी 48,000 से आप अपनी जरूरी और गैर जरूरी काम कर सकते हैं. ये आपका अपना मैनेजमेंट होगा.
करोड़पति बनने के लिए कहां करें निवेश
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अब सवाल उठता है कि इन्हें कहां निवेश किया जाए कि आप करोड़पति बन जाएं. वैसे तो आजकल निवेश की तमाम स्कीम्स हैं, लेकिन आज के समय में एसआईपी को निवेश के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है. हालांकि ये स्कीम मार्केट से लिंक्ड है, लेकिन फिर भी इसमें अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है. ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का मुनाफा हो जाता है जो कि किसी अन्य स्कीम में नहीं मिलता. वहीं मार्केट से लिंक्ड होने के कारण कई बार मुनाफा इससे ज्यादा भी होता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण आपका पैसा तेजी से बढ़ता है. आप जितने लंबे समय के लिए इसमें निवेश जारी रखेंगे, आपका मुनाफा उतना बेहतर होगा.
कैसे बनेंगे करोड़पति
मान लीजिए कि आप हर महीने 12,000 रुपए एसआईपी में लगा रहे हैं तो सालाना आपका निवेश 1,44000 रुपए का होगा. अगर आप इस निवेश को लगातार 20 साल तक जारी रखें तो आपका कुल इनवेस्टमेंट 28,80,000 रुपए का होगा. 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से देखें तो 91,09,775 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह 20 साल बाद आपको 1,19,89,775 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस निवेश को 19 साल तक जारी रखेंगे तो भी आपके पास करोड़ों का फंड जमा हो जाएगा. 19 साल में आपको एसआईपी के जरिए 1,05,03,905 रुपए मिलेंगे.
11:52 AM IST