टैक्स सेविंग FD पर ये 5 सरकारी बैंक दे रहे हैं धमाकेदार रिटर्न, निवेश कर बेनिफिट लेने का है अच्छा मौका
Best Tax saving FD: टैक्स सेविंग एफडी (Tax saving FD) में निवेश करने के दो फायदे मिलते हैं. एक तो निवेश पर रिटर्न भी और दूसरा टैक्स में छूट भी मिल जाता है.
Best Tax saving FD: टैक्स बचाने के लिए निवेश ऑप्शन पर विचार रहे हैं तो इस समय टैक्स सेविंग एफडी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कई सरकारी बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट पर आकर्षक रिटर्न दे रहे हैं. टैक्स सेविंग एफडी (Tax saving FD) में निवेश करने के दो फायदे मिलते हैं. एक तो निवेश पर रिटर्न भी और दूसरा टैक्स में छूट भी मिल जाता है. आइए हम यहां कुछ सरकारी बैंकों की टैक्स सेविंग एफडी (Tax saving FD in govt bank) पर चर्चा करते हैं जहां निवेश करना ज्यादा फायदे का सौदा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
सार्वजनिक क्षेत्र का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) अपनी सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में हाल ही में बदलाव किया है. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए फिलहाल 5 साल की अवधि के साथ टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.70 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है.सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस तरह इन्हें कुल 7.20% ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है. केनरा बैंक ने बीते 31 अक्टूबर, 2022 को अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है.केनरा बैंक फिलहाल 5 साल की टैक्स सेविंग FD (Canara Tax Saver Deposit scheme) पर सामान्य कस्टमर को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7.00% सालाना की दर से ऑफर कर रहा है. इसमें मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पब्लिक सेक्टर का इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) भी आपको टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट पर बेहतर रिटर्न दे रहा है. टैक्स सेविंग एफडी पर बेहतर ब्याज दरों के मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की नई दरें 10 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. आम जनता के लिए टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर 6.40% है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.90% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15% हैं.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अपनी नई दरें इंडियन बैंक (Indian Bank) ने बीते 29 अक्टूबर, 2022 से अनाउंस किए हैं. पांच साल की टैक्स सेविंग एफडी (Tax saving FD) पर बैंक फिलहाल सामान्य नागरिकों के लिए 6.40% और वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटीजन के लिए 6.90% ऑफर कर रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
टैक्स सेविंग एफडी पर ज्यादा ब्याज दर के मामले में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) भी है.बैंक की नई सावधि जमा ब्याज दरें 1 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. बैंक (Bank of India) 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 प्रतिशत ज्यादा दर ऑफर किया जा रहा है. यह दरें 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:34 PM IST