Investment Tips: पोर्टफोलियो में कितने फंड रखना होता है सही? एक्सपर्ट्स ने बता दिया हेल्दी इन्वेस्टमेंट का राज
Investment Tips: अपने पोर्टफोलियो में कैसे आप जरूरी क्लीनिंग कर सकते हैं और ये क्यों जरूरी होता है? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Investment Tips: क्या ढेर सारे फंड्स में निवेश करके आपके भी पोर्टफोलियो का साइज बढ़ गया है, लेकिन रिटर्न के मामले में अभी भी आपका पोर्टफोलियो कमजोर है? अगर हां, तो आपके पोर्टफोलियो को भी क्लीनिंग एक्सरसाइज की आवश्यकता है. आइए जानते हैं कि पोर्टफोलियो में कितने और कौन से फंड रखना जरूरी होता है और पोर्टफोलियो की एक्सट्रा कैलोरी को कैसे घटाएं. एक्सपर्ट्स आज बता रहे हैं स्लिम और ट्रिम पोर्टफोलियो का राज. इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और Edelweiss AMC के हेड सेल्स दीपक जैन.
सुस्त पड़ी SIP की रफ्तार
- जून महीने में SIP निवेश में मामूली गिरावट
- पिछले 1 साल में SIP निवेश में 21% की बढ़ोतरी
- इस साल मई में SIP से रिकॉर्डतोड़ निवेश आया
- जून में SIP निवेश में कुछ कमी आई
SIP के आंकड़े
महीना SIP निवेश('Cr) चेंज(%)
जनवरी-23 13856 2%
फरवरी-23 13686 -1%
मार्च-23 14276 4%
अप्रैल-23 13728 -4%
मई-23 14749 7%
जून-23 14734 -0.10%
बाजार में रिटर्न ट्रेंड
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
निवेश 5yr 10yr 25yr
पीक पर निवेश 10.84% 10.54% 11.53%
बॉटम पर निवेश 18.54% 14.41% 13.87%
नियमित SIP 14.02% 12.40% 12.86%
निवेश स्ट्रैटेजी @ लाइफ हाई
- एसेट एलोकेशन पर बने रहें
- SIP जारी रखें
- मौजूदा निवेश बनाए रखें
- एकमुश्त निवेश थोड़ा-थोड़ा निवेश करें
SIP-क्यों जरूरी?
- छोटी सी रकम से निवेश का विकल्प
- निवेश में अनुशासन लाने में सहायक
- रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
- पॉवर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा
- बाजार के उतार-चढ़ाव की टेंशन नहीं
पोर्टफोलियो में कितने फंड सही?
- रिस्क डायवर्सिफाई करने के लिए 14 फंड पर्याप्त
- जरूरत से ज्यादा फंड में निवेश सही नहीं
- एक ही AMC के बहुत सारे फंड में निवेश नहीं करें
- एक ही कैटेगरी में ओवर एक्सपोजर नहीं करें
पोर्टफोलियो में कौन से फंड हो?
- जो लंबे समय में एल्फा देने में सक्षम हों
- बेंचमार्क इंडेक्स में निवेश का अतिरिक्त रिटर्न एल्फा है
- निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन करने वाला फंड चुनें
- अलग-अलग मार्केट कैप में एलोकेशन हो
क्लीन एंड क्लियर पोर्टफोलियो
- एक ही कैटेगरी के कई स्कीम में निवेश नहीं करें
- डायवर्सिफिकेशन के नाम पर कई स्कीम नहीं चुनें
- सिर्फ एडवाइजर की सलाह पर फंड न चुनें
- 'फ्लेवर ऑफ द सीजन' फंड जैसे झांसे में न आएं
- ज्यादा रिटर्न के लालच में फंड की भीड़ न बढ़ाएं
कैसे बने क्लीन पोर्टफोलियो?
- निवेश को अलग-अलग लक्ष्यों में बांटें
- छोटी और लंबी अवधि के लक्ष्य बनाएं
- फंड को लक्ष्यों के मुताबिक चुनें
- फंड को कोर और सैटेलाइट पोर्टफोलियो में बांटें
न्यू फंड का लुभावना ऑफर
- NFO पीरियड में निवेश हमेशा सही स्ट्रैटेजी नहीं
- NFO किसी लक्ष्य को पूरा करे,तभी सही
- स्कीम आने के कम से कम 3 साल बाद निवेश सही
- 3 साल तक फंड के प्रदर्शन को ट्रैक करना जरूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 PM IST