हर महीने यहां लगाइए सिर्फ ₹5000 और भूल जाइए बच्चों की हायर स्टडीज और शादी के खर्च की फिक्र
बच्चे के फ्यूचर के तमाम खर्चों की चिंता से मुक्त होना है तो आपको उसके जन्म के साथ ही प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. यहां जानिए निवेश का वो तरीका जिसके जरिए आप सिर्फ 5000 रुपए महीने निवेश करके बच्चे के लिए लाखों की रकम जोड़ सकते हैं.
बच्चे के जन्म के साथ ही पैरेंट्स की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. बच्चे का अच्छी तरह पालन-पोषण करने के साथ ही उसकी हायर स्टडीज और शादी तक के लिए फिक्र सताने लगती है. बच्चे से जुड़े खर्चों की चिंता से बचने का तरीका है कि उसके जन्म के साथ ही निवेश शुरू कर दिया जाए. निवेश भी ऐसी जगह पर किया जाए, जहां से रिटर्न भी काफी अच्छा मिले. आइए आपको बताते हैं निवेश का वो जरिया जहां अगर आप अपने बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश शुरू कर दें, तो उसके 21 साल का होने तक आप करीब 57 लाख रुपए जोड़ सकते हैं. इस रकम से आप बच्चे की हायर स्टडी भी आसानी से करवा सकते हैं और उसकी शादी की जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं.
जानिए आपको क्या करना होगा
अगर आप अपने बच्चे के लिए रकम जोड़ना चाहते हैं तो उसके जन्म के साथ ही SIP शुरू कर दें. इसके लिए आपको कम से कम 5000 रुपए की SIP शुरू करनी होगी. इस एसआईपी को कम से कम 21 सालों तक लगातार चालू रखना होगा. SIP में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. कई बार इससे ज्यादा भी रिटर्न मिल जाता है. लंबे समय की एसआईपी तेजी से वेल्थ क्रिएशन करती है. आप चाहें तो इसके जरिए लॉन्ग टर्म में करोड़ रुपए भी जोड़ सकते हैं.
ऐसे जुड़ेंगे करीब 57 लाख रुपए
अगर आप बच्चे के नाम से 5000 रुपए की SIP 21 सालों तक चलाते हैं तो कुल 12,60,000 रुपए निवेश करेंगे लेकिन 21 सालों में 12 फीसदी के हिसाब से आपको इस निवेश पर 44,33,371 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 21 साल बाद आपको कुल 56,93,371 रुपए यानी करीब 57 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आपको इस स्कीम पर 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 21 सालों में 12,60,000 रुपए के निवेश पर 15 फीसदी के हिसाब से 76,03,364 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में आपको कुल 88,63,364 रुपए मिलेंगे.
01:48 PM IST