इरडा का बीमा कंपनियों को निर्देश, कर्मचारियों के लिए तय करे सोशल मीडिया गाइडलाइंस
बीमा नियामक Irdai ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिये कंपनी से संबंधित कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जाए.
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Irdai) ने बीमा कंपनियों से अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया दिशानिर्देश तय करने को कहा है. बीमा नियामक ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिये कंपनी से संबंधित कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जाए.
इरडा ने कहा कि किसी कंपनी की साख उसके कर्मचारियों के व्यवहार से काफी हद तक जुड़ी हुई है, और सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए, जिससे संगठन के बिजनेस में वैल्यू एडिशन हो।’’ इस संबंध में इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को सूचना और साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं.
साइबर सिक्युरिटी के इस सेगमेंट में ‘सोशल मीडिया के स्वीकार्य उपयोग’ पर एक विशेष चैप्टर है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को ‘‘किसी भी ब्लॉग/ चैट प्लेटफॉर्म/ डिस्कशन प्लेटफॉर्म / मैसेंजर साइट/ सोशल नेटवर्किंग साइट’’ पर किसी भी अपुष्ट या गोपनीय सूचना को साझा करने से बचना चाहिए.
इम्प्लॉइज को देना होगा डिस्क्लेमर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
इरडा ने यह भी कहा कि इंटरनेट पर पर्सनल पोस्ट में करते समय व्यक्तियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये उनके विचार हैं और कंपनी/संगठन के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. कोई भी ऑफिशियनल जानकारी साझा करने से पहले कंपनी के किसी भी कर्मचारी को अपनी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टीम से मंजूरी लेनी चाहिए. साथ ही नियामक का यह भी कहना है कि मीडिया को भी इस तरह की जानकारी रिपोर्ट नहीं करनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 AM IST