Independence Day 2023: Financial Freedom की कर लें तैयारी, पोर्टफोलियों में जरूर रखें ये 4 प्रॉडक्ट
Financial Freedom: हम आपको यहां बता रहे हैं ऐसे 4 प्रॉडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको फाइनेंशियल फ्रीडम दिलाएंगे, ताकि आप इस इंडिपेंडेंस डे के मौके पर यहां निवेश शुरू कर सकें.
Financial Freedom: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता का दिन…freedom का दिन. ऐसे में क्यों न ऐसे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट्स की बात की जाए जो आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को आजादी की उड़ान दे सकते हैं. हम आपको यहां बता रहे हैं ऐसे 4 प्रॉडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको फाइनेंशियल फ्रीडम दिलाएंगे, ताकि आप इस इंडिपेंडेंस डे के मौके पर यहां निवेश शुरू कर सकें.
1. Mutual Funds:
रिस्क डाइवर्सिफिकेशन के लिए बेस्ट हैं म्यूचुअल फंड्स. यहां आपका पैसा सिक्योरिटीज़ और डेट, इक्विटी, गोल्ड जैसे असेट कैटेगरी में बंटा होता है, जिससे आपका रिस्क बंट जाता है. आप छोटे अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, इसमें कम लागत लगती है और यह काफी फ्लेक्सिबल भी है. यहां रिस्क जितना ज्यादा है, रिटर्न भी उतना ही. तो अपने रिस्क एपेटाइट के हिसाब से आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं.
Mutual Fund पर ELSS में टैक्स बेनेफिट
Mutual Funds की ही एक कैटेगरी है- ELSS यानी equity linked saving scheme, जोकि इक्विटी या इक्विटी से जुडे प्रॉडक्ट्स में निवेश करता है. यहां आप 3 सालों के लॉकइन पीरियड के लिए निवेश करते हैं, जोकि किसी भी निवेश के लिए सबसे कम लॉकइन पीरयड है. म्यूचुअल फंड की बस इसी कैटेगरी में आपको मिलता है 80C में डिडक्शन का फायदा. हां, मार्केट से लिंक्ड होने की वजह से इसमें जोखिम है, लेकिन लॉन्ग टर्म के निवेश पर यह आपको बढ़िया रिटर्न दे सकता है.
2. ULIP
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
क्या यूलिप में निवेश करना चाहिए? क्या इसका फायदा है? हां, अगर आप लंबे समय के लिए इसमें निवेश करते हैं तो ये दूसरे निवेश विकल्पों से आगे निकल सकता है. ULIP आपको ELSS, Mutual Funds से बेटर रिटर्न दे सकता है, लॉन्ग टर्म में. ऊपर से आपको यहां ट्रिपल फायदा मिलता है, रिटर्न और प्रोटेक्शन के साथ टैक्स बेनेफिट का. ये इन्वेस्टमेंट भी कैपिटल मार्केट से लिंक होता है, जहां आपका पैसा इक्विटी और डेट फंड्स में लगाया जाता है. इसमें इन्बिल्ट इंश्योरेंस प्लान होता है, प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है, डेथ बेनेफिट भी टैक्स फ्री होता है.
3. NPS
नेशनल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के लिए सबसे ज्यादा चुने जाने वाले विकल्पों में से एक है. आज से 20 साल-30 साल के बाद आपको पैसों की चिंता न करनी पड़े, इसके लिए आप अभी से पैसे जोड़ सकते हैं. और टैक्स बेनेफिट्स के तो क्या कहने. 80C में जो आप डेढ़ लाख का बेनेफिट ले रहे हैं, उसके ऊपर से 50,000 पर छूट मिलती है यहां. यानी कि 2 लाख की बचत. आप 60 की उम्र तक इसमें निवेश करेंगे और फिर 60% कॉर्पस निकाल सकते हैं, बचे हुए 40% से आपको हर महीने पेंशन के तौर पर इनकम आती रहेगी.
4. Insurance
फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस बस इन्वेस्टमेंट से नहीं आती, ये आती है सेंस ऑफ सिक्योरिटी से. और ये आपको देता है इंश्योरेंस. चाहे लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस. आमतौर पर लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में इंश्योरेंस को इग्नोर करते हैं, लेकिन ये बहुत जरूरी है ताकि अगर आपको इमरजेंसी में इसकी जरूरत पड़े तो आपके पास हेल्प हो, ये भी तो आर्थिक आजादी ही है. तो इस आजादी दिवस पर तैयार करिए अपना पोर्टफोलियो, जो आपको दे आर्थिक आजादी.
Video देखें:
05:43 PM IST