Best Investment Plans in 2023: 5 सालों में कहां मिलेगा बढ़िया रिटर्न? ये 5 प्लान हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 07, 2023 02:42 PM IST
Best Investment Plans in 2023: फाइनेंशियल प्लानिंग में इन्वेस्टमेंट प्लान चुनना बहुत जरूरी पहलू है. आप अपने वेल्थ को बढ़ाने के लिए, अपने पैसों का सही इस्तेमाल करने के लिए कौन सा रास्ता अपना रहे हैं, इसीपर निर्भर करता है कि आपके पैसे का कितना सही इस्तेमाल हो रहा है. आपके निवेश के पहले पांच साल आपके लिए सही रास्ता चुन सकते हैं, ऐसे में इस दौरान सही प्लान चुनना जरूरी है. यहां जानिए कि आप अगले पांच सालों में बढ़िया रिटर्न के लिए कहां पैसे लगा सकते हैं.
1/5
1. ELSS (Equity Linked Savings Scheme)
ELSS शॉर्ट टर्म के लिए सबसे पॉपुलर स्कीम्स में से एक माना जाता है. यह एक म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे फंड मैनेजेर मैनेज करते है. इसके तहत आपके पैसे को स्ट्रेटेजी के साथ अलग-अलग असेट क्लास में लगाया जाता है. यह स्कीम मार्केट से लिंक्ड होती है, ऐसे में रिस्क भी होता है, लेकिन आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है यहां.
2/5
2. ULIP (Unit Linked Insurance Plan)
यूलिप या यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट प्लान का मिक्स होते हैं. यानी डबल फायदा मिलता है. इसके अलावा, आपको यहां प्रीमियम प्रोटेक्शन मिलता है, डाइवर्सिफाइड असेट एलोकेशन होता है, आपको सिस्टमेटिक विदड्रॉल ऑप्शन के साथ टैक्स पर छूट भी मिलती है. कई यूनीक फीचर्स के चलते आपके लिए अगले 5 सालों का ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
TRENDING NOW
3/5
3. NSC (National Savings Certificate)
सरकार की ओर से चलाई जाने वाली ये स्कीम आपको गारंटीड रिटर्न देती है. ये बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जैसी होती है, जोकि 5 सालों के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है. NSC पर आपको अभी 7.70% की दर से ब्याज मिलती है. इसपर आप सालाना ब्याज रिटर्न पर तो टैक्स छूट ले ही सकते हैं, निवेश का जो मूलधन है, उसपर भी टैक्स एग्जेम्पशन मिलता है.
4/5
4. FMP or Fixed Maturity Plan
5/5