साल खत्म होते-होते आयकर विभाग ने बनाया नया रिकॉर्ड, 8 करोड़ ITR का आंकड़ा, टैक्सपेयर्स को कहा- 'धन्यवाद'
आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि टैक्स असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अब तक 8 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जमा किए जा चुके हैं. इससे पहले कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए करदाताओं ने कुल 7,51,60,817 आईटीआर जमा किए थे.
आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि टैक्स असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अब तक 8 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जमा किए जा चुके हैं. इससे पहले कर निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए करदाताओं ने कुल 7,51,60,817 आईटीआर जमा किए थे. यानी जितने आईटीआर (ITR) पिछले पूरे असेसमेंट ईयर (2022-23) में फाइल किए गए थे, उससे ज्यादा आईटीआर तो इस बार साल खत्म होने से 3 महीने पहले ही फाइल किए जा चुके हैं.
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "आयकर विभाग के लिए अनूठा मील का पत्थर! निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अब तक आठ करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं. इस मील के पत्थर तक हम पहली बार पहुंचे हैं. असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए कुल मिलाकर 7,51,60,817 आईटीआर फाइल किए थे. 8 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में हमारी मदद करने लिए आयकर विभाग सभी करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद अदा करता है."
↗️Unique landmark for the Income-tax Department!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 29, 2023
↗️Over 8 crore ITRs filed for the AY 2023-24 till date.
↗️This milestone has been reached for the first time.
↗️The total filing for AY 2022-23 was 7,51,60,817.
Income-tax Department expresses its gratitude to all the… pic.twitter.com/kufWymunuK
आयकर विभाग का ये रिकॉर्ड पिछले असेसमेंट ईयर की तुलना में आईटीआर फाइल होने में 6.44 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. अगर बात पिछले साल से तुलना करते हुए करें तो 31 अक्टूबर तक ही इनकम टैक्स विभाग के पास 7.65 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके थे, जो पिछले साल के 7.51 करोड़ आईटीआर से अधिक है.
11:35 AM IST