Income Tax Union Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स स्लैब भी बदले
Income Tax Budget 2024 Live Updates: नौकरीपेशा के लिए सबसे बड़ी घोषणा ये रही कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया. इतना ही नहीं, इनकम टैक्स स्लैब भी बदल दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस बार के बजट में इनकम टैक्स से जुड़े क्या-क्या अपडेट आ रहे हैं.
live Updates
Income Tax Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 23 जुलाई को बजट पेश कर दिया है. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें कुछ खास देखने को नहीं मिला. Budget में इनकम टैक्स को लेकर सरकार कई तरह के खास ऐलान किए, जिनमें से एक यह भी है कि अब सोने पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है. हालांकि, शेयर बाजार से कमाई करने वालों पर पहले की तुलना में अधिक टैक्स लगेगा. नौकरीपेशा के लिए सबसे बड़ी घोषणा ये रही कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया. इतना ही नहीं, इनकम टैक्स स्लैब भी बदल दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस बार के बजट में इनकम टैक्स से जुड़े क्या-क्या अपडेट आ रहे हैं.
Budget 2024 Live Updates: क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
पीएचडीसीसीआई एंड पार्टनर में प्रत्यक्ष कर समिति की सह-अध्यक्ष, डॉ. पल्लवी दिनोदिया गुप्ता का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग नई टैक्स रिजीम को चुन रहे हैं. वित्त मंत्री से लोगों को काफी उम्मीदें थी. पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती किए जाने से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. इससे पैसा आम लोगों के हाथ में ज्यादा बचेगा. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ना नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है.
Budget 2024 Live Updates: विदेशी कंपनियों पर टैक्स रेट घटाया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "हमारी विकास जरूरतों के लिए विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए मैं विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर की दर को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं." पहले की तुलना में विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स में कटौती होना एक अच्छी खबर है.
Budget 2024 Live Updates: एनपीएस में प्राइवेट कर्मचारी का योगदान बढ़ा
बजट में न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत कॉरपोरेट एनपीएस में योगदान पर गैर-सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिला है. पहले यह सरकारी कर्मचारियों के लिए 14 फीसदी था और गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी. अब गैर-सरकारी कर्मचारी भी कॉरपोरेट एनपीएस में अपनी सैलरी का 14 फीसदी तक योगदान दे सकते हैं.
Budget 2024 Live Updates: फैमिली पेंशन डिडक्शन सीमा बढ़ी
नए टैक्स रिजीम में फैमिली पेंशन के तहत मिलने वाले डिडक्शन को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया.
Budget 2024 Live Updates: कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाया
बजट में कुछ खास फाइनेंशियल असेट के लिए टैक्स रेट को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. यह पहले 15 फीसदी हुआ करता था. वहीं बाकी फाइनेंशियल असेट और नॉन-फाइनेंशियल असेट पर पहले की तरह टैक्स लगेगा. वहीं दूसरी ओर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 12.5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर मिलने वाली 1 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट को 1.25 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
Budget 2024 Live Updates: पुराने टैक्स रिजीम में कोई रियायत नहीं
जहां एक ओर बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाया गया और टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया, वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था को तस का तस छोड़ दिया गया है. देखा जाए तो पुरानी टैक्स व्यवस्था में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स स्लैब्स किए रिवाइज
इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत अब 0-3 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 3-7 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स लगेगा. 7-10 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम पर 10 फीसदी का टैक्स लगेगा. 10-12 लाख रुपये की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. 12-15 लाख रुपये की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा और 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा.
Budget 2024 Live Updates: फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटीज एक्सचेंज टैक्स बढ़ा
F&O पर STT बढ़ाने का ऐलान. फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़कर 0.02% की गई. ऑप्शंस पर STT की दर बढ़कर 0.1% हो गई. शेयर बायबैक से आमदनी पर टैक्स लगेगा.
Budget 2024 Live Updates: ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान
ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान, सभी निवेशकों के लिए ANGEL टैक्स खत्म. स्टार्टअप कर रहे थे लंबे वक्त से मांग.
Budget 2024 Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया
नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया.
Budget 2024 Live Updates: विदेशी कंपनियों पर घटाया टैक्स
विदेशी कंपनी पर कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 35 फीसदी किया गया.
Budget 2024 Live Updates: टैक्स प्रणाली को बनाया जाएगा आसान
बड़े टैक्स मामलों की सुनवाई के लिए अधिक अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. टैक्स विवादों में 6 महीनों में समाधान की कोशिश. इनकम टैक्स प्रणाली को आसान बनाया जाएगा. टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा.
Budget 2024 Live Updates: कैपिटल गेन टैक्स को आसान बनाया जाएगा
टीडीएस भरने में देरी होने पर आपराधिक मामला नहीं होगा. टीडीएस बकाया प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए कैपिटल गेन टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई.