सैलरी ₹50,000, बैंक खाते में हुआ ₹132 करोड़ का ट्रांजैक्शन और इनकम टैक्स ने भेजा ₹113 करोड़ का नोटिस, फिर...
Income Tax notice: भिंड जिले के एक छोटे से कस्बे मिहोना के रहने वाले युवक रवि गुप्ता को इनकम टैक्स विभाग ने भारी-भरकम रकम अदा करने का नोटिस थमा दिया है. जिस बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन हुआ है, उसके बारे रवि गुप्ता को पता ही नहीं है.
Income Tax Notice देखकर युवक के उड़े होश. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Income Tax Notice देखकर युवक के उड़े होश. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Income Tax notice: कल्पना करिए कि आपकी महीने की इनकम 50 हजार हो, और आपके खाते से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो जाए, जिसकी आपको जानकारी ही नहीं हो. आपको इसका पता तब चले जब आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से करोड़ों का जुर्माना भरने का नोटिस (income tax notice) आ जाए. अगर इस घटना से आपके पैरों तले जमीन खिसक न जाए, तो आप बहुत मजबूत दिल वाले इंसान होंगे. भिंड जिले के एक छोटे से कस्बे मिहोना के रहने वाले युवक रवि गुप्ता को इनकम टैक्स विभाग ने भारी-भरकम रकम अदा करने का नोटिस थमा दिया है. मुंबई के जिस ब्रांच के बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन हुआ है, उसके बारे रवि गुप्ता को पता ही नहीं है.
आईटी विभाग ने भेजा 113 करोड़ का नोटिस
आईटी विभाग ने ये नोटिस 2011-12 मे बैंक खाते मे हुए 132 करोड़ रुपए के लेनदेन पर जारी किया गया है. नोटिस को देखकर युवक हैरान-परेशान है. पीड़ित रवि ने इस बात की शिकायत ऑनलाईन दर्ज कराई है. इस मामले में खास बात यह है कि 2019 में भी रवि गुप्ता को इनकम टैक्स विभाग ने साढ़े 3 करोड़ का नोटिस दिया था, जो 2023 तक सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते हुए पेनाल्टी पर पेनाल्टी लगाकर 113 करोड़ रुपए हो चुका है. इस भारी रकम के नोटिस को देखकर अब युवक के होश फाख्ता हैं.
ये भी पढ़ें: Income Tax Notice: इन 7 गलतियों से बचके! इनकम टैक्स से जुड़े ये भूल कभी न करें, फंस जाएंगे नोटिस के चक्कर में
50,000 रुपये की सैलरी पर काम करता है पीड़ित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिहोना निवासी रवि गुप्ता दिल्ली की एक प्राईवेट कपंनी में नौकरी करते हैं और उनकी तनख्वाह मात्र 50,000 रुपये है. रवि का कहना है कि मार्च 2019 में उन्हें मेल पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला था. नोटिस में लिखा था कि उनकी आय इनकम टैक्स के दायरे मे आती है इसलिए वे अपनी आय की जानकारी देते हुए टैक्स जमा करें. शुरुआत में रवि ने मिले नोटिस पर गौर नहीं किया. कुछ दिन बाद इनकम टैक्स की तरफ से रवि को एक और नोटिस मेल पर भेजा गया था. इस नोटिस में बताया गया कि उनके खाते मे 132 करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है, इस वजह से उन्हें साढे़ तीन करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस भेजा गया है. ये देखकर रवि हैरान रह गए. रवि ने जब ग्वालियर इनकम टैक्स विभाग से इस बात की जानकारी ली तो मालूम हुआ कि मुंबई में एक्सिस बैंक की मलाड शाखा में रवि के नाम से एक खाता है, इसी खाते में 132 करोड़ रुपय का लेनदेन किया गया है.
पैनकार्ड पर खोला गया था अकाउंट
रवि ने जब एक्सिस बैंक से अपने इस खाते की जानकारी ली तो मालूम हुआ कि इस खाते को उनके पैनकार्ड और एक फोटो का उपयोग करके खोला गया था, ये बात पता लगते ही रवि ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रवि की शिकायत दर्ज करने से मना करते हुए कहा कि मामला मुंबई का है, इसलिए वहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं. रवि ने इस बारे में इनकम टैक्स विभाग को भी लिखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, रवि ने अब इसकी शिकायत एसपी पुलिस के पोर्टल पर जाकर की है. साथ ही महाराष्ट्र सरकार से भी ऑनलाइन शिकायत दी है.
खास है बैंक अकाउंट के साथ दिया गया पता
रवि का कहना है कि मुंबई की एक्सिस बैंक में उनका जो पता बताया गया है, उस पते के पास ही भगोड़े डायमंड किंग मेहुल चौकसी की कई कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. रवि गुप्ता ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:02 PM IST