बड़ी खुशखबरी: टैक्स छूट की सीमा हो सकती है ₹5 लाख! सिर्फ इन लोगों को होगा फायदा, Budget 2024 में ऐलान संभव
सरकार आगामी बजट में 3 लाख रुपए की इनकम पर टैक्स में छूट मिलती है. टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख रुपए करने पर विचार हो रहा है. सरकार एक्जेम्पशन लिमिट बढ़ाने के बारे में सोच रही है.
आने वाले बजट 2024 में सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है. सूत्रों की मानें तो टैक्स छूट की सीमा (Tax exemption limit) को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो मौजूदा समय में ऊंची टैक्स दर (Tax relief) पर भुगतान कर रहे हैं. हालांकि, ये टैक्स छूट सभी टैक्सपेयर्स (Taxpayers) पर लागू नहीं होगा. ये फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो न्यू टैक्स रिजीम को चुनते हैं. क्योंकि, सरकार न्यू टैक्स रिजीम में ही बेसिक टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार कर रही है.
सिर्फ इन लोगों को होगा फायदा
सरकार आगामी बजट में 3 लाख रुपए की इनकम पर टैक्स में छूट मिलती है. टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख रुपए करने पर विचार हो रहा है. सरकार एक्जेम्पशन लिमिट बढ़ाने के बारे में सोच रही है. लेकिन, ये छूट नई टैक्स व्यवस्था (New tax regime) चुनने वालों को मिल सकता है. पुराने टैक्स सिस्टम में आपको कई तरह की छूट पहले ही मिलती हैं. नए इनकम टैक्स सिस्टम में टैक्स कम है, लेकिन छूट नहीं मिलती हैं. ज्यादा पैसा आने पर लोग ज्यादा सामान खरीद सकेंगे. ज्यादा खरीदारी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
टैक्स छूट की सीमा बढ़ने से किसे मिलेगा फायदा?
मध्यम वर्ग: सबसे बड़ा फायदा मध्यम वर्ग के सैलरीड कर्मचारियों को होगा. उनकी टैक्स देनदारी में कमी आएगी और ज्यादा बचत का मौका मिलेगा.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
छोटे व्यवसायी: छोटे व्यवसायी और स्व-रोजगार करने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिल सकता है. उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ज्यादा पूंजी मिलेगी.
सीनियर सिटिजन: वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि उनकी टैक्स देनदारी में कमी आएगी और वह अपनी बचत का ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे.
Budget 2024 में हो सकता है ऐलान
सूत्रों की मानें बजट 2024 में यह ऐलान होने की पूरी संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बार संकेत दिया है कि सरकार टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए कदम उठा रही है. इससे न सिर्फ इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को फायदा होगा, बल्कि इकोनॉमिक ग्रोथ को भी मजबूती मिलेगी.
कैसे पड़ेगा असर?
सेविंग्स बढ़ेंगी: टैक्स छूट की सीमा बढ़ने से लोगों को ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा, जो कि निवेश और कंजम्प्शन के जरिए इकोनॉमी में योगदान देगा.
फाइनेंशियल फ्रीडम: लोग ज्यादा फाइनेंशियल फ्रीडम का अनुभव कर सकेंगे और वे अपने पैसा को ज्यादा जरूरी कामों में लगा सकेंगे.
इकोनॉमी को भी मिलेगी मजबूती: टैक्सपेयर्स को राहत मिलने से उनकी परचेंजिंग पावर बढ़ेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और GDP ग्रोथ रेट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
क्या फायदा होगा?
बजट 2024 में टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम होगा. इससे न सिर्फ टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, बल्कि देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. अब देखना यह है कि सरकार इस प्रस्ताव को किस तरह से लागू करती है और सैलरीड क्लास को इसका कितना फायदा मिलता है.
इंडस्ट्री से जुड़े वर्ग की डिमांड
इंडस्ट्री ने भी वित्त मंत्री से डिमांड की है कि सबसे ज्यादा टैक्स की दर 30% से घटाकर 25% की जानी चाहिए. हालांकि, ज्यादा इनकम वालों के टैक्स में बदलाव की संभावना कम है.
कम इनकम वालों को मिलेगी ज्यादा राहत?
बजट 2024 में 5 लाख रुपए से कम इनकम वालों को राहत मिल सकती है. सरकार पुराने टैक्स सिस्टम में बदलाव नहीं करना चाहती. सरकार का फोकस है कि ज्यादा लोग नया टैक्स सिस्टम अपनाएं. मौजूदा सिस्टम में न्यू टैक्स रिजीम में 15 लाख रुपए से ज्यादा कमाने वालों पर 30% टैक्स है. वहीं, पुराने टैक्स सिस्टम में 10 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम पर सीधे 30% टैक्स लगता है.
11:49 PM IST