Budget 2023: अनिल सिंघवी ने की वित्त मंत्री से होम लोन ब्याज पर मिलने वाली छूट को बढ़ाने की मांग
Budget 2023: Budget से पहले ZeeBusiness की वित्त मंत्री से मांग, होम लोन ब्याज पर सालाना छूट सिर्फ 2 लाख क्यों? सेक्शन 24 की लिमिट 5 लाख तक बढ़ाएं वित्त मंत्री.
Budget 2023 से पहले Zee Business की खास सीरीज "वित्त मंत्री ये तो बदलिए"
Budget 2023 से पहले Zee Business की खास सीरीज "वित्त मंत्री ये तो बदलिए"
Budget 2023: देश का आम बजट कल पेश होने जा रहा हैं. 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. देश का हर तबका बजट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि इस अब्र के बजट में सरकार उनके लिए क्या नया लाइ हैं? इन्हीं सब को देखते हुए Zee Business वित्त मंत्री जी से कुछ अपील कर रहा है, जो आम आदमी के लिए काफी राहत भरी हो सकती हैं. इसके लिए हमने शुरू की है खास सीरीज "वित्त मंत्री जी ये तो बदलिए...". आइए देखते है वित्त मंत्री से आज की मांग क्या है?
क्या है आज की मांग?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आने वाले आम बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक मांग रखी हैं. उनका कहना है कि - “घर खरीदने की इच्छा तो सबकी होती हैं. लेकिन कहा से आए इतना पैसा ? होम लोन लीजिए न ! ब्याज भरिए, और घर खरीदिए ! आपको पता है उस ब्याज पर इनकम टैक्स के सेक्शन 24(b) पर आपको छूट मिलती है ? कितनी ? साल के दो लाख रुपए ! और ये कब तय हुई थी ? 2015 में ! और तबसे अब तक ये बदली नहीं हैं.
तो तबसे क्या बदला हैं? ब्याज दरें बढ़ गई हैं, 2 से ढ़ाई परसेंट और प्रॉपर्टी के दाम बढ़ गए हैं, 50 से 100 परसेंट. तो वित्त मंत्री जी सेक्शन 24(b)की लिमिट आप कब बढ़ाएंगी?
आज कल घर खरीदना कितना मुश्किल काम है, EMI बढ़ गई है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि जो ये 2 लाख की लिमिट है न, इसको आप बढ़ा कर 4-5 लाख तो कर ही दीजिए. इससे घर खरीदने वाले कंस्यूमर्स भी खुश हो जाएंगे, और इकॉनमी की ग्रोथ भी देखे लायक होगी. तो वित्त मंत्री जी, प्लीज, सेक्शन 24(b)की जो लिमिट है, इस बार आप बढ़ा ही दीजिए. प्लीज, ये तो बदलिए वित्त मंत्री जी”.
🌆Budget से पहले #ZeeBusiness की वित्त मंत्री @nsitharaman से मांग
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
होम लोन ब्याज पर सालाना छूट सिर्फ 2 लाख क्यों?
सेक्शन 24 की लिमिट 5 लाख तक बढ़ाएं वित्त मंत्री...
और क्या चाहिए #BudgetOnZee में #AnilSinghvi पर बताएं#HomeLoan #Tax #Budget2023 @FinMinIndia @nsitharamanoffc pic.twitter.com/wpHcvE2la5
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होता इनकम टैक्स का सेक्शन 24(b)?
इनकम टैक्स के सेक्शन 24(b) के तहत आप घर खरीदने या बनाने के लिए जो लोन लेते है, उस पर टैक्स डिडक्शन करवा सकते हैं. सेक्शन 24(b)के तहत आपको 2 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST