Income Tax विभाग की तरफ से आए ये मैसेज तो कर देना इग्नोर! जवाब देने के चक्कर में एक शख्स ने गंवा दिए ₹1.5 लाख
ITR Filing की आखिरी तारीख निकल चुकी है. अब लोगों को उनके रिफंड (ITR Refund) मिल रहे हैं. इसी बीच आयकर विभाग एक बार फिर से लोगों को इससे जुड़े स्कैम से अलर्ट करते हुए एक पोस्ट की है.
ITR Filing की आखिरी तारीख निकल चुकी है. अब लोगों को उनके रिफंड (ITR Refund) मिल रहे हैं. इसी बीच आयकर विभाग एक बार फिर से लोगों को इससे जुड़े स्कैम से अलर्ट करते हुए एक पोस्ट की है. एक्स की गई इस पोस्ट में आयकर विभाग ने बताया है कि धोखाधड़ी बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.
आयकर विभाग ने कहा है कि फ्रॉड वाली रिफंड स्कीम चल रही हैं, ऐसे में सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. आयकर विभाग ने कहा है कि किसी इनकम टैक्स से जुड़ी किसी भी तरह की कॉल और मैसेज को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहें. फ्रॉड करने वाले लोगों को कॉल या मैसेज कर के उनके टैक्स रिफंड से जुड़ी कोई बात कह रहे हैं और उनसे पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं.
आयकर विभाग ने कहा है कि ऐसे स्कैम के झांसे में ना आएं और ऐसा कोई भी फोन या मैसेज आने पर पहले आयकर विभाग के आधिकारिक चैनल से कनफर्म करें. इस तरह के किसी भी ईमेल या वेबसाइट के लिंक पर क्लिक ना करें. अगर आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर या बैंक खाता नंबर माना जाता है तो वह तो बिल्कुल ना दें.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
आयकर विभाग ने एक बैंक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि एक फ्रॉड वाला मैसेज बहुत से लोगों को आ रहा है. इसमें लिखा है- आपको 15 हजार रुपये का इनकम टैक्स रिफंड देने की मंजूरी मिल चुकी है. यह पैसा जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कृपया अपना अकाउंट नंबर 5XXXXX6777 वेरिफाई करें. अगर यह सही नहीं है तो कृपया इस लिंक पर जाकर अपना सही अकाउंट नंबर डालें.
आयकर विभाग ने कहा है कि एक शख्स ने ऐसे भी फर्जी रिफंड मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और उन्हें 1.5 लाख रुपये का नुकसान हो गया. उस शख्स को एक फर्जी ऐप पर रीडायरेक्ट किया गया. इससे उस शख्स का फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से देखते ही देखते पैसे कट गए.
— Income Tax Mumbai (@IncomeTaxMum) August 15, 2024
आयकर विभाग ने जारी की है क्या एडवाइजरी?
आयकर विभाग ने इस तरह के स्कैम से बचने के लिए 4 बातें बताई हैं.
1- अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल आता है तो उस पर रिप्लाई ना करें. अगर आप ईमेल भेजने वाले से बातें करने लगेंगे, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है.
2- कोई भी अटैचमेंट ना ओपन करें. अचैटमेंट में कोई वायरस हो सकता है, जो आपको कंप्यूटर को इंफेक्ट कर सकता है, जिससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी.
3- किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. अगर आप गलती से क्लिक कर भी दें तो किसी वेबसाइट पर कोई निजी जानकारी ना डालें, वरना आपकी जानकारी समेत आपका पैसा भी चोरी हो सकता है.
4- किसी भी मैसेज में आए लिंक को कॉपी कर के अपने ब्राउजर में पेस्ट ना करें. स्कैम करने वाले लिंक को ऐसा बनाते हैं, जो असली जैसा लगता है, लेकिन उससे आपको नुकसान पहुंच सकता है.
5- अपने कंप्यूटर में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें. इससे आपको फायदा होगा.
इनकम टैक्स रिफंड फ्रॉड कैसे करें रिपोर्ट?
सबसे पहले संदिग्ध ईमेल या वेबसाइट यूआरएल को webmanager@incometax.gov.in या ncident@cert-in.org.in पर फॉरवर्ड करें. मैसेज फॉरवर्ड करते वक्त उसके बारे में सारी चीजें ट्रांसफर करें, ताकि फ्रॉड करने वालों की पहचान जल्द से जल्द हो सके. डीटेल्स फॉरवर्ड करने के बाद उस मैसेज या ईमेल को अपने पास से डिलीट कर दें.
11:12 AM IST