टैक्सपेयर्स जरूर ध्यान दें- 10 जनवरी 2024 तक जारी किया गया Income Tax Refund, आपको मिला या नहीं? ऐसे चेक करें
Income tax refund: टैक्सपेयर्स को 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी कर दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी दी है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स रिफंड का स्टेट्स जारी कर दिया है. 10 जनवरी 2024 तक टैक्सपेयर्स को कुल 2.48 लाख करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी कर दिया गया है. आयकर विभाग के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए एक अप्रैल, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपए टैक्सपेयर्स को रिफंड किया गया है.
घर बैठे पता करें रिफंड का स्टेट्स
अगर आपने भी रिटर्न फाइल किया था और रिफंड नहीं मिला है तो घर बैठे जांच कर सकते हैं. एक आसान तरीके से आप रिटर्न का स्टेटस (Income Tax Refund Status) पता कर सकते हैं. अगर अभी तक नहीं मिला है या फिर रिटर्न में कोई गलती हुई है या किसी दूसरी वजह से रिफंड अटका है तो पता लगा सकते हैं.
ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जो भी टैक्सपेयर्स अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं या आपको स्टेटस (Income Tax Return Refund Status ) नहीं पता तो फिर आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस सिर्फ ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है. जब भी आपके खाते में रिफंड आता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और इमेल एड्रेस पर सूचना आ जाती है.
ऐसे करें रिफंड का स्टेट्स चेक
- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- पेज खुलने पर अपनी यूजर आईडी, पैन कार्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करें.
- इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न देखने वाले ऑप्शन को क्लिक करें.
- यहां एक और विकल्प चुन कर आयकर रिटर्न पर जाएं.
- असेसमेंट इयर सेलेक्ट करके सबमिट करें.
- अब अगले स्टेप पर आपको अपना रिफंड का स्टेट्स दिखाई दे जाएगा.
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया उछाल
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा, ‘रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन शुद्ध रूप से 14.70 लाख करोड़ रुपए रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में वसूले गए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 19.41 फीसदी ज्यादा है. यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में निर्धारित प्रत्यक्ष कर अनुमान का 80.61 प्रतिशत है.’
05:44 PM IST