अगर मंथली SIP का पेमेंट मिस हो गया, तो क्या बैंक को देना होगा पेनाल्टी? जानिए डीटेल्स
सबसे पहली बात की अगर आपका SIP मंथली है, तो आपको याद रखना चाहिए कि किस तारीख को बैंक खाते SIP की रकम कटता है. ताकी तय तारीख को बैंक खाते में बैलेंस रहे.
कोरोना के बाद शेयर बाजार ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया. इससे रिटेल निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. देश में डीमैट खातों की संख्या पहली 11 करोड़ के पार पहुंच गई है. कोरोना के पहले कुल डीमैट के संख्या 2-4 करोड़ के आसपास थी. तेज से बढ़ रहे निवेशकों में ज्यादातर लोग SIP के जरिए बाजार में निवेश कर रहे हैं. क्योंकि, यह निवेश का सबसे सुविधाजनक और अच्छे रिटर्न वाला तरीका भी है. लेकिन किसी वजह से अगर सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का मंथली पेमेंट मिल कर गए हैं, तो क्या बैंक या म्यूचुअल फंड हाउस पेनाल्टी लगाती हैं?
SIP पेमेंट मिस होने पर पेनाल्टी लगता है?
सबसे पहली बात की अगर आपका SIP मंथली है, तो आपको याद रखना चाहिए कि किस तारीख को बैंक खाते SIP की रकम कटता है. ताकी तय तारीख को बैंक खाते में बैलेंस रहे. लेकिन अगर तय तारीख पर बैलेंस SIP की रकम से कम है, तो म्यूचुअल फंड हाउस किसी तरह का पेनाल्टी नहीं लगाता है. लेकिन आपका बैंक पेनाल्टी लगाता है. पेनाल्टी की रकम 250 से 500 रुपए तक की हो सकती है.
SIP पेमेंट कई बार मिस हो तो क्या होगा?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अगर आपने SIP एक से ज्यादा बार मिस किया है तो पेनाल्टी की रकम बढ़ती जाती है. इसका सीधा असर आपके म्यूचुअल फंड स्कीम पर पड़ता है. नतीजतन, आपका रिटर्न घट जाएगा. हालांकि, अगर SIP पेमेंट लगातार तीसरी बार मिस होती है तो म्यूचुअल फंड कंपनी चालू SIP को बंद कर देती है. इस दौरान अब तक जमा रकम सुरक्षित होता है. लेकिन आप SIP को आगे जारी नहीं कर पाएंगे. अगर आप SIP पेमेंट करने में सक्षम नहीं है तो म्यूचुअल फंड कंपनी को सूचित कर इसे बंद करवा सकते हैं.
निवेश के लिहाज से अनुशासित रहें
एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशकों को SIP पेमेंट मिस जैसी स्थिति से बचना चाहिए. क्योंकि इसका सीधा असर स्कीम के रिटर्न पर पड़ता है. इसलिए बैंक खाते में मंथली SIP की तय तारीख तक पर्याप्त रकम रखनी चाहिए. अगर SIP बंद हो गई तब ऐसी स्थिति में निवेशक इसे फिर नहीं शुरू कर सकता है. जरूरी है कि निवेशक SIP में निवेश को लेकर अनुशासित रहे.
02:21 PM IST